नोएडा में पकड़ा गया आतंकी: कभी पढ़ाई में होनहार था जीशान, फिर कैसे बना कुख्यात अपराधी, पिता ने खोले देशद्रोही बेटे के राज
जीशान की कहानी एक प्रतिभाशाली छात्र के रूप में है, जो गेमिंग और गलत संगत के चलते अपराध की दुनिया में पहुंच गया। उसके पिता की बेदखली और सार्वजनिक अस्वीकरण यह दिखाते हैं कि कभी-कभी परिवार भी ऐसे रास्ते पर चले बच्चों से पूरी तरह हाथ खींच लेते हैं। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में लगी हैं कि जीशान अकेले काम कर रहा था या किसी बड़े आतंकी नेटवर्क का हिस्सा था।