सावन में श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात: नैनीताल से कैंची धाम तक बनेगा रोपवे, जाम की झंझट से मिलेगी राहत

बाबा नीम करौली महाराज के भक्तों और नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जल्द ही श्रद्धालु नैनीताल से सीधे कैंची धाम तक रोपवे के माध्यम से पहुंच सकेंगे। जिला पर्यटन विभाग ने इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया है, जिसमें रूट, लागत, पर्यावरणीय प्रभाव और तकनीकी बिंदुओं का समावेश किया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 July 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

Nainital: बाबा नीम करौली महाराज के भक्तों और नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जल्द ही श्रद्धालु नैनीताल से सीधे कैंची धाम तक रोपवे के माध्यम से पहुंच सकेंगे। जिला पर्यटन विभाग ने इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया है, जिसमें रूट, लागत, पर्यावरणीय प्रभाव और तकनीकी बिंदुओं का समावेश किया गया है।

गौरतलब है कि नैनीताल से कैंची धाम की सड़क मार्ग से दूरी लगभग 17 किलोमीटर है, लेकिन पर्यटन सीजन और विशेष धार्मिक अवसरों पर यहां भारी भीड़ और लंबा ट्रैफिक जाम आम बात है। यही वजह है कि रोपवे परियोजना को स्थानीय प्रशासन, होटल व्यवसायियों और पर्यटन विभाग की ओर से समय की जरूरत बताया जा रहा है।

जिले की डीएम ने दी जानकारी

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि, "नैनीताल से काठगोदाम तक पहले से ही एक रोपवे परियोजना पर विचार चल रहा है, जिसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है। इसी तर्ज पर भवाली से कैंची धाम को जोड़ने का भी एक प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने और क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या को कम करना है।"

उन्होंने कहा कि कैंची धाम के दर्शन के लिए ज्यादातर लोग दिनभर में ही लौट जाते हैं, जिससे लौटते समय सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है और अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। इस समस्या को देखते हुए रोपवे परियोजना बेहद जरूरी है।

पर्यटन व्यवसायियों की भी पुरानी मांग

नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि, "पहाड़ी इलाकों में रोपवे अब समय की मांग बन चुके हैं। खासकर कैंची धाम जैसे लोकप्रिय स्थलों पर ट्रैफिक जाम से पर्यटन प्रभावित होता है। अगर यह रोपवे बन जाता है तो यह ना सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत देगा, बल्कि पर्यटन कारोबार को भी नई ऊंचाई मिलेगी।" उन्होंने आगे कहा कि रोपवे शुरू होने से स्थानीय पर्यावरण को भी राहत मिलेगी क्योंकि सड़क यातायात में कमी आने से प्रदूषण घटेगा।

कहां से कहां तक बनेगा रोपवे?

प्रस्तावित परियोजना के अनुसार, रोपवे की शुरुआत नैनीताल के स्नो व्यू क्षेत्र से होगी और इसका समापन सीधे कैंची धाम में किया जाएगा। इस मार्ग पर रोपवे बनने से यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा, साथ ही यात्रियों को पहाड़ी मार्ग की कठिनाइयों से भी मुक्ति मिलेगी।

Location : 

Published :