फिर छा गए अखिलेश यादव: अब उठाया करोड़ों वोटरों का मुद्दा, क्या जवाब देगा चुनाव आयोग? भाजपा वाले होंगे परेशान!

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर पिछड़ों का वोट काटा जा रहा है और चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। अखिलेश ने कहा कि सही फॉर्मेट में वोटर लिस्ट मिल जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 August 2025, 12:45 PM IST
google-preferred

Lucknow: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाते हुए सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। अखिलेश ने दावा किया कि प्रदेश में जानबूझकर पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं, जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वोटर लिस्ट उस फॉर्मेट में सार्वजनिक की जाए जिसमें सपा चाहती है, जिससे गड़बड़ियों की हकीकत सामने आ सके।

अखिलेश यादव ने बोला जोरदार हमला

अखिलेश यादव ने कहा, "पिछड़ों का वोट काटा जाता है और कहा जाता है कि वो बीजेपी को वोट दे रहे हैं। इन लोगों ने पिछड़ों का वोट काटा और फिर प्रचारित किया कि उन्हें पिछड़े वर्ग का समर्थन मिल रहा है। अगर हमें पूरी वोटर लिस्ट दी जाए तो साफ हो जाएगा कि कितने वोट डिलीट किए गए हैं। शाहगंज और छिबरागंज जैसे क्षेत्रों में हम बहुत कम वोटों से हारे, वहां की सच्चाई सामने लाना जरूरी है।”

चुनाव आयोग भाजपा की बात मानता है

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, एक भी चुनावी शिकायत पर अधिकारी को नहीं हटाया गया, जबकि बीजेपी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा, “अगर किसी एक डीएम पर कार्रवाई हो जाए, तो किसी का वोट नहीं कटेगा। लेकिन यहां तो अधिकारियों को लेकर पूरा चुनाव पहले से सेट कर लिया जाता है।”

जाति के आधार पर तैनात किए जाते हैं बीएलओ और अधिकारी

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर यह भी आरोप लगाया कि बीएलओ (Booth Level Officers) और प्रेसाइडिंग अधिकारियों की तैनाती जातिगत आधार पर की जाती है, जिससे चुनाव प्रक्रिया पक्षपाती बन जाती है। उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले ही तय कर लिया जाता है कि किस सीट पर कौन सा अधिकारी तैनात होगा। जाति देखकर चुनाव अधिकारी तय करना लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।”

बीजेपी कहती है हमारे वोट काटे गए, हमें कैसे पता चले?

बीजेपी नेताओं द्वारा लगाए गए इस आरोप पर कि सपा ने उनके वोट डिलीट करवा दिए, अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा, “हमें कैसे पता चलेगा कि कौन बीजेपी का वोटर है? अगर कोई अधिकारी गड़बड़ी कर रहा है तो चुनाव आयोग क्यों नहीं कार्रवाई कर रहा? 2017 के बाद से अब तक हमारी किसी भी शिकायत पर कोई अफसर नहीं हटाया गया।”

ममता बनर्जी की हार का जिक्र कर चुनाव आयोग पर निशाना

अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में ममता बनर्जी हारी थीं, वहां चुनाव आयोग सीधे एसओ और पुलिस अधिकारियों से बात कर रहा था। उन्होंने कहा, “ऐसे में सवाल ये है कि देश में लोकतंत्र बचेगा या नहीं? हम विपक्ष में हैं, अगर कुछ गलत होगा तो हम विरोध जरूर करेंगे।”

Location :