Bihar Polls: बिहार चुनाव का आगाज, आयोग आज करेगा नामांकन से लेकर वोटिंग और मतगणना का ऐलान, पढ़ें पूरा अपडेट
बिहार में चुनावी हलचल तेज़ हो गई है। आज शाम एक अहम ऐलान होने जा रहा है, जो सियासी समीकरणों को तय करेगा। सभी की नजरें चुनाव आयोग पर टिकी हैं। लेकिन सवाल ये है कि तारीखें क्या होंगी, चरण कितने होंगे और किसकी मांग मानी गई?