

अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे का शिकार आगरा के दंपत्ति भी हुए। पढिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा के दंपत्ति की प्लेन हादसे में मौत
आगरा: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे में अभी तक 200 से ज्यादा लोगों के शव मिल चुके हैं। प्लेन में 242 यात्री सवार थे, जिनमें आगरा के पति-पत्नी भी शामिल थे। अकोला के नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया का नाम भी प्लेन में जाने वाले यात्रियों की लिस्ट में नाम है। नीरज बड़ोदरा में एक एमएनसी कंपनी में मैनेजर हैं और वे अपनी पत्नी के साथ 10 दिन के लिए लंदन टूर पर जा रहे थे। इनकी 15 साल की बेटी भी है लेकिन वो इनके साथ नहीं थी। लंदन में इनके एक रिश्तेदार भी है। इनके बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लेकिन दंपत्ति के प्लेन में मौजूद होने और प्लेन के क्रैश होने के बाद की सूचना पर इनके गांव में लोगों का तांता लग गया है। परिजन भी चिंतित हैं।
परिवारजनों के पास पहुंचे सांसद राजकुमार चाहर
अकोला के दंपति की विमान में होने की सूचना पर फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चहर दंपति के पारिवारिक जनों के पास पहुंच गए। सांसद ने उनके भाई से मुलाकात की और गुजरात में फोन लगाकर भी दंपति के बारे में जानकारी ली है। सांसद का कहना है कि जो विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा था उस विमान में जाने वाले यात्रियों की लिस्ट में अकोला के दंपति के नाम भी शामिल हैं। लेकिन उनके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। बताया गया है कि विमान हादसे में एक व्यक्ति जीवित बचे हैं। हम भी इसी आस में है कि इन दोनों पति-पत्नी के बारे में भी कोई अच्छी खबर आए।
टेकआफ के बाद ही क्रैश हुआ विमान
अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजे के बाद एयर इंडिया का विमान टेकआफ हुआ। लेकिन महज कुछ समय बाद ही 625 फीट की ऊंचाई पर विमान क्रैश हो गया। यहा विमान लंदन के लिए जा रहा था जिसमें 242 यात्री सवार थे। इनमें दो पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान क्रैश होते ही यह आग के गोले में तब्दील हो गया। यह हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ है जो कि सिविल हॉस्पिटल के पास है। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है।