आगरा: ताजनगरी में तेज रफ्तार कार ने युवक को गेंद की तरह उछाला, वीडियो देख लोगों के उड़ गए होश

ताजनगरी आगरा में सोमवार को तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 May 2025, 6:33 PM IST
google-preferred

आगरा: तेज रफ्तार कार का कहर एक बार फिर जानलेवा बन गया। कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद गई जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दर्दनाक घटना आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव मियापुर की है, जहां एक व्यक्ति घर के बाहर सामान्य रूप से खड़ा था। कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि अगले ही पल उसकी जिंदगी खत्म हो जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार अचानक सड़क पर नियंत्रण खो बैठी और सीधे उस व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति उछलकर कुछ दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद वह पास के एक पेड़ से जा टकराई और पलट गई। जिन्हें मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस कार में सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और चालक का नियंत्रण पूरी तरह कार से हट गया था और उसने युवक को उड़ा दिया। वहीं, युवक की दर्दनाक मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

अबू लाला दरगाह के पास चलती एक्टिवा में लगी आग

थाना न्यू आगरा क्षेत्र के अंतर्गत आबू लाला दरगाह के पास सोमवार करीब ढाई बजे एक चलती एक्टिवा में अचानक से आग लग गई देखते ही देखते आज ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक्टिवा आग का गोला बन गई, और धूं धूं कर जलने लगी, एक्टिवा सवार व्यक्ति ने कूदकर जान बचाई, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई, फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Location : 

Published :