आगरा में पाकिस्तान के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, निकाली तिरंगा रैली

आगरा में पाकिस्तान के खिलाफ अधिवक्ताओं का रोष देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 May 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

आगरा: जनपद के दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाथों में तिरंगा और दिल में देशभक्ति की भावना लिए अधिवक्ताओं ने दीवानी परिसर से लेकर भारत माता की मूर्ति तक रैली निकाली। पाकिस्तान द्वारा बार-बार एलओसी पर की जा रही हरकतों को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

अधिवक्ताओं ने कहा हम सभी भारतीय सेना के साथ हैं, तन मन धन से समर्थन देंगे। नुअधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि भारतीय सेना हर हाल में आतंकवाद और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

देश को हमारी जरूरत पड़ी तो हम महिला अधिवक्ता भी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी।

ऑपरेशन सिंदूर पर लोगों ने जताई खुशी 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर करारा हमला किया। इस कार्रवाई में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। इस साहसिक कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। जगह-जगह आतिशबाजी और मिठाई वितरण किया जा रहा है।

ताज नगरी आगरा में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए मिठाई वितरण किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी ने बाजारों में जाकर और राहगीरों को मिठाइयां बांटीं और इस खुशी को सबके साथ साझा किया।

अशफाक सैफी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा है। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने हमारी माताओं-बहनों की मांग का सिंदूर मिटाने का काम किया, आज भारतीय सेना ने उन्हें समाप्त कर दिया है।

मुस्लिम समाज ने यह संदेश दिया है कि वह देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और देश विरोधी ताकतों का हर मोर्चे पर मुकाबला करने को तैयार है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 8 May 2025, 5:49 PM IST