गोरखपुर पुलिस लाइन में एडीजी-डीआईजी का निरीक्षण, भर्ती आरक्षियों की ट्रेनिंग की तैयारियों को परखा

आगामी 21 जुलाई से गोरखपुर पुलिस लाइन में भर्ती आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को एडीजी गोरखपुर जोन ने रिजर्व पुलिस लाइन का दौरा किया। उनके साथ डीआईजी गोरखपुर और एसएसपी गोरखपुर भी मौजूद रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 July 2025, 8:23 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: आगामी 21 जुलाई से गोरखपुर पुलिस लाइन में भर्ती आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को एडीजी गोरखपुर जोन ने रिजर्व पुलिस लाइन का दौरा किया। उनके साथ डीआईजी गोरखपुर और एसएसपी गोरखपुर भी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने प्रशिक्षण से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

डाइनामाइट न्यूज के अनुसार, एडीजी ने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण के लिए निर्धारित आवास, भोजनालय, परेड ग्राउंड और कक्षाओं की व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। एडीजी ने कहा, "सैकड़ों युवा आरक्षियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और दक्षता का पाठ पढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण ऐसा हो कि प्रदेश को जिम्मेदार और सक्षम पुलिसकर्मी मिलें।"

गोरखपुर पुलिस लाइन में एडीजी-डीआईजी का निरीक्षण, भर्ती आरक्षियों की ट्रेनिंग की तैयारियों को परखा

डीआईजी और एसएसपी के साथ चर्चा में एडीजी ने प्रशिक्षण की प्रत्येक गतिविधि में फिजिकल फिटनेस, कानूनी जानकारी और सुरक्षा के समुचित समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आरक्षियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने के साथ-साथ कानून के प्रति उनकी समझ को भी गहरा करना होगा।

जिला महिला अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई, मरीज के साथ किया ये हाल, Video वायरल

निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन परिसर में चहल-पहल रही। अधिकारी समय-समय पर विभिन्न कमरों और क्षेत्रों में जाकर व्यवस्थाओं की स्थिति देखते रहे। प्रशिक्षण की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं, और परिसर में तेजी से काम चल रहा है। आवास व्यवस्था को आरामदायक, भोजनालय को स्वच्छ और परेड ग्राउंड को प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त बनाया जा रहा है।

WCL 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद होगा महायुद्ध! क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे भारत-पाक, जानें कहां खेला जाएगा ‘महामुकाबला’

यह प्रशिक्षण नए आरक्षियों के लिए उनके करियर की मजबूत नींव साबित होगा। उम्मीद है कि यह कार्यक्रम गोरखपुर पुलिस को नई ऊर्जा और दक्षता प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मांगे गए ये आवदेन

Location : 

Published :