

आज 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज 20 जुलाई से करने वाला है। जहां, पहला मुकाबला टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है।
भारत बनाम पाकिस्तान (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: इस बात से कोई भी अनजान नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते कैसे हैं। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी हमला कियाथा। जिसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। इसी बीच अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने आने वाले हैं।
दरअसल, आज 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज 20 जुलाई से करने वाला है। जहां, पहला मुकाबला टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। भारत की कमान युवराज सिंह के हाथों में है, जबकि पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान हैं। वहीं, आज पहला मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आयोजन इंग्लैंड में होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला इंग्लैंड के बर्मिंघम में होगा। दोनों टीमें 20 जुलाई को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इंडिया चैंपियंस टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। वहीं, पाकिस्तान टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर आ सकते हैं।
🚨 SCHEDULE FOR WCL 🚨
- It begins today in England, the Icons of Cricket are back, witnessing the Childhood favourites...!!! 🏆 pic.twitter.com/M5it7rTlf6
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2025
आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन होगा। इसकी शुरुआत आज, 18 जुलाई से होगी। इस दौरान इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें होंगी, जिनमें से शीर्ष-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट का पहला सीजन भारतीय टीम ने जीता था। भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।
भारतीय चैंपियन टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद, 22 जुलाई को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका चैंपियन से होगा। इसके बाद, 26 जुलाई को भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियन से होगा। वहीं, 27 जुलाई को भारतीय टीम इंग्लैंड चैंपियन से और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज चैंपियन से भिड़ेगी।
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी।
यूनिस खान (कप्तान) कामरान अकमल, सलमान बट, शोएब मलिक, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, अब्दुल रज्जाक, यासिर अराफात, मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, इमरान नजीर, उमर गुल, मोहम्मद हफीज, शाहिद अफरीदी।