जिला महिला अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई, मरीज के साथ किया ये हाल, Video वायरल

बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।जिले के थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत जिला महिला अस्पताल में एक महिला होमगार्ड द्वारा मरीज के तीमारदार को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Updated : 18 July 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत जिला महिला अस्पताल में एक महिला होमगार्ड द्वारा मरीज के तीमारदार को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार,अखिलेश कुमार गौतम अपनी बीमार पत्नी आयुसी गौतम व साथ में अपनी बहन सुमन के साथ इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पत्नी का ऑनलाइन पर्चा बनाते समय उसे मोबाइल की आवश्यकता पड़ी,लेकिन जब अखिलेश मोबाइल लेकर अंदर जाने लगे तो अस्पताल के गेट नंबर 01 पर तैनात महिला होमगार्ड मुन्नी देवी ने उन्हें रोक दिया और बात-बात में थप्पड़ जड़ दिया।

बहुरानी के साथ करना चाहता था यौन इच्छा पूरी, इसलिए बेटे को दी खौफनाक सजा, पढ़िए रौंगटे खड़े करने वाली खबर

सोशल मीडिया पर वायरल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, वहीं तीमारदार ने बार-बार स्थिति समझाने की कोशिश की,लेकिन होमगार्ड ने उसे अपमानित किया और हाथ उठाया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

ADM vs Iqra Hasan: कौन है सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी? जिनपर सपा सांसद इकरा हसन ने लगाए ये गंभीर आरोप

दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई

अस्पताल के सीएमएस प्रदीप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है और बताया कि संबंधित महिला होमगार्ड को तत्काल मौके से हटा दिया गया है। साथ ही,उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह और सिपाही धर्मेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। थाना कोतवाली नगर पुलिस को पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

इसी के साथ एक और गंभीर आरोप सामने आया है कि जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से जांच के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। इस पर भी सीएमएस प्रदीप सिंह ने आश्वासन दिया कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बाइट प्रदीप कुमार सीएमएस

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 18 July 2025, 4:05 PM IST

Advertisement
Advertisement