बहुरानी के साथ करना चाहता था यौन इच्छा पूरी, इसलिए बेटे को दी खौफनाक सजा, पढ़िए रौंगटे खड़े करने वाली खबर

आगरा में पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी, फिर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची। जांच में खुलासा हुआ कि पिता ने सीने में चाकू मारकर जिंदा कारतूस और तमंचा रखे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों ने पुलिस को चौंका दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 July 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

Agra News: आगरा में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। घटना की पूरी कहानी और पुलिस की जांच के बाद खुलासा हुआ कि पिता ने अपने बेटे की हत्या सीने में चाकू मारकर की थी, फिर जख्म में जिंदा कारतूस और बगल में तमंचा रख दिया। पिता ने बेटे की मौत का कारण आत्महत्या का रूप देने के लिए यह साजिश रची थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों ने पुलिस को हैरान कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना 14 मार्च को हुई, जब 26 वर्षीय पुष्पेंद्र चौहान की अस्पताल में मौत हुई। पिता चरन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अपनी पत्नी नीलम के साथ मथुरा में रहता था। होली पर वह अपने घर आया था। पुष्पेंद्र की मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और घर में पिता के अलावा पुष्पेंद्र की दादी चंद्रवती मौजूद थीं। हालांकि, पिता द्वारा दी गई आत्महत्या की कहानी संदेहास्पद साबित हुई, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई।

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पुष्पेंद्र के सीने में दो सेंटीमीटर का जख्म था, जो गोली लगने से नहीं हो सकता था। जख्म में अंदर से एक जिंदा कारतूस पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि मौत धारदार हथियार से हुए जख्म से रक्तस्राव के कारण हुई है, न कि गोली से। इस खुलासे के बाद पुलिस ने पिता और दादी से पूछताछ शुरू की, जिन्होंने शुरू में कुछ नहीं बताया, लेकिन जब साक्ष्य मजबूत हुए तो उन्होंने भी चुप्पी तोड़ी।

बहुरानी के साथ करना चाहता था यौन इच्छा पूरी

एसआई भानु प्रताप की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि पिता चरन सिंह अपनी बहू और बेटे पर गलत नजर रखता था। बेटे को इसकी जानकारी मिल गई थी, जिसके चलते वह अपनी पत्नी के साथ मथुरा में रहने लगा। होली पर जब पुष्पेंद्र घर आया, तो पिता ने नशे की हालत में गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पिता ने पहले बेटे को चाकू से वार किया, फिर जख्म में जिंदा कारतूस डालकर उसे दबा दिया। पास में रखा तमंचा भी पिता ने ही रख दिया, ताकि किसी को शक न हो। उसके बाद पिता ने बेटे की आत्महत्या की कहानी पुलिस को सुनाई।

Location : 

Published :