

विधिक सेवा प्राधिकरण ने आज नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया साथ ही पैरा लीगल वालंटियर के लिये आवदेन मांगे गए हैं। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश परिवार न्यायालय अनुपमा गोपाल निगम के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं जागरुकता हेतु गठित समिति के द्वारा नशा उन्मूलन एवं पुनर्वास केन्द्र रायबरेली का निरीक्षण किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रबन्धक बसन्तलाल के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 9 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार किया जा रहा है। समिति द्वारा पूछने पर बताया गया कि नशे के अधिक मरीज अमावाँ व बालापुर की तरफ अधिक रहते है। समिति द्वारा सभी 9 मरीजों के मिलकर उनका स्वास्थ्य एवं उनको मिल रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। समिति द्वारा प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि आवासित मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की समस्या आने पर वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली को उक्त समस्या से अविलम्ब अवगत कराना सुनिश्चित करेंगें। निरीक्षण के दौरान अनुपम शौर्य, अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व डा० शरद कुमार उप जिला कुष्ठ अधिकारी, रायबरेली, डा० शिवेन्द्र प्रताप सिंह, औषधि निरीक्षक, रायबरेली उपस्थित रहे।
26 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा आम जनता के प्रति निःशुल्क रूप से सेवा करने के लिये आवेदन मांगे गए हैं। प्राधिकरण की तरफ से कहा गया है कि समाज के निम्नतम व्यक्ति, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्य, अनैतिक, अत्याचार के शिकार लोग या ऐसे लोग जिनसे बेगार कराया जाता है, महिलाएं एवं बच्चे, मानसिक रोगी एवं दिव्यांग, अनपेक्षित अभाव जैसे बहुविनाश, जातीय हिंसा, बाढ़, सूखा, भूकम्प या औद्यौगिक विनाश की दशाओं के अधीन सताये हुए व्यक्ति या शहीद सैनिक के आश्रित, औद्यौगिक श्रमिक, किशोर, कारागार, मनोचिकित्सक अस्पताल या मनोचिकित्सकीय परिचार्यगृह में अभिरक्षा में रखे गये व्यक्ति, समाज के प्रत्येक वर्ग का प्रतिनिधित्व एवं हर जरुरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों तक विधिक जागरुकता एवं विधिक सहायता कार्यक्रमों की पहुँच सुनिश्चित कराने के लिये स्वंयसेवकों को जरूरत है। साथ ही कहा गया है कि जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम हो उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता व न्याय दिलाने हेतु पराविधिक स्वयंसेवकों (Para Legal Volunteers) की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जानी है।
बायोडाटा सहित आवेदन
निःशुल्क विधिक सहायता हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिनियम, 1987 की धारा 9(3) के अधीन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली में पराविधिक स्वयं सेवकों का चयन जिले स्तर एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। आवेदक एवं पूर्व पराविधिक स्वयं सेवक भी अपना चयन पुर्नचयन हेतु अपना आवेदन पत्र जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के नाम फोटो युक्त बायोडाटा सहित आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र किये जाने का प्रारुप इस कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं जिला जजी के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।
आवेदन करने से पूर्व चयन हेतु नालसा की उक्त योजना में चयन प्रावधानों का सम्पूर्ण अध्ययन करें। इच्छुक व स्थानीय व्यक्ति जो निःशुल्क योगदान व समाज सेवा हेतु तैयार हो, आम जनता के प्रति सेवाभाव रखने वाले व्यक्ति, अपना आवेदन निर्धारित प्रारुप पर भरकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ए०डी०आर० सेन्टर छजलापुर, रायबरेली में स्वयं उपस्थित होकर डाक द्वारा अन्तिम तिथि 26 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।