देवरिया में वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, उपनिरीक्षक और सिपाही पुलिस लाइन स्थानांतरित

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने वायरल वीडियो पर कड़ा रुख अपनाते हुए दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 June 2025, 9:31 AM IST
google-preferred

देवरिया: यूपी के देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र में एक वायरल वीडियो ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में थाना एकौना में तैनात उपनिरीक्षक आहूत यादव और सिपाही राजकुमार यादव वर्दी में भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते नजर आए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने कड़ा रुख अपनाया और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उपनिरीक्षक आहूत यादव को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि सिपाही राजकुमार यादव को पहले ही पुलिस लाइन भेजा जा चुका है। इसके साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (सीओ) रुद्रपुर हरिराम यादव को सौंपी गई है।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह घटना बीते साल, 7 जुलाई 2024 की है, जब एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पचलड़ी में एक व्यक्ति की जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान उपनिरीक्षक आहूत यादव और सिपाही राजकुमार यादव ने वर्दी में रहते हुए भोजपुरी गाने पर डांस किया। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी पिस्तौल कमर में लगाए हुए नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो ने पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया।

पुलिस अधीक्षक ने शुरू की कार्रवाई

जिसके बाद, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई शुरू की। वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है और जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने जांच शुरू कर दी है और इस मामले में सभी तथ्यों की गहन पड़ताल की जा रही है। पुलिस विभाग ने इस घटना को लेकर सख्त रवैया अपनाया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 10 June 2025, 9:31 AM IST