Accident in Sonbhadra: दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दो मासूम समेत छह घायल

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 May 2025, 9:36 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: म्योरपुर थाना क्षेत्र के जामपानी गांव (Jampani village) में रविवार रात लगभग नौ बजे हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामकुमार (24) पुत्र रामनाथ, जो कटौली का निवासी था, पल्सर बाइक पर अपने चचेरे भाई छोटू (20) के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी दौरान, जामपानी गांव में वे एक दूसरी बाइक से टकरा गए। मौके पर उपस्थित गवाहों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों की हालत गंभीर हो गई और सवार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाने के लिए मदद की। पुलिस और एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर (CHC Myorpur) में भर्ती कराया गया। जहां रामकुमार को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों में छोटू, प्यारेलाल (30) पुत्र रामजीत, उसकी पत्नी संगीता (25), और उनके दो बच्चों सागर (4) और संसार (5) शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

घायलों की स्थिति नाजुक

अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अंकित सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति नाजुक है, विशेषकर दोनों बच्चों और उनके माता-पिता की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।

हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पल्सर बाइक पर रामकुमार और छोटू सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर महिला तथा दो छोटे बच्चों समेत पांच लोग बैठे थे। दुर्घटना के समय दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, जो कि उनकी सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक होता।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस दुखद घटना ने न केवल मृतक के परिवार में, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। सभी लोग रामकुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 12 May 2025, 9:36 AM IST