रायबरेली में टैक्सी स्टैंड पर युवक की जमकर पिटाई, मचा हड़कंप

रायबरेली में एक टैक्सी स्टैंड पर चालकों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक को तीन लोगों ने जमकर पीटा। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 22 July 2025, 6:18 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक टैक्सी स्टैंड पर चालकों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक को तीन लोगों ने जमकर पीटा। वहीं मौके पर भीड़ तमाशबीन बनी रही। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल

जानकारी के अनुसार, बछरावा में पुलिस बूथ से चंद कदमो की दूरी पर मारपीट का Video  वायरल हुआ है। जो टैक्सी स्टैंड चालकों की मारपीट का बताया जा रहा है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो गया। जिसमें एक युवक दूसरे व्यक्ति पर थप्पड़ों की बौछार करता हुआ दिखाई दे रहा है। और आसपास खड़े लोग तमाशा देख रहे हैं । बीच में दो अन्य युवक उसको लात घुसो से मारते हुए दिख रहे हैं ।

Video: जो गाड़ियां कभी थीं गर्व का प्रतीक, आज कबाड़ में तब्दील! महराजगंज अस्पताल में जंग खा रही एंबुलेंसें और सरकारी संसाधन

मारपीट के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा

जानकारी के मुताबिक, उक्त वीडियो दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज के सामने इंडोर स्टेडियम की बाउंड्री वॉल के पास टैक्सी स्टैंड का बताया जा रहा है । उक्त स्थान से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस बूथ भी है । लगभग 10 मिनट तक मारपीट के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पर पुलिस को इस मारपीट की भनक तक न लगी। मारपीट के बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो जाते हैं।

वीडियो देखने के बाद लोगों में चर्चा का विषय

मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, कि पुलिस प्रशासन का खौफ इन दबंगों पर खत्म होता नजर आ रहा है। इंचार्ज थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।वीडियो की जांच की जा रही है ।

पाकिस्तान में TTP का बड़ा हमला, पाक सेना की गाड़ी और हैलीकॉप्टर को मार गिराया, जानिये पूरा अपडेट

 

Location : 

Published :