Sonbhadra News: नहाने समय किसान डूबा गहरे पानी में; परिजनों में मचा कोहराम

रविवार को दोपहर एक बजे करीब घर से 100 मीटर दूर स्थित बांध में किसान नहाने गया था। अचानक वो गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बांध के किनारे नहाते छोटे बच्चों ने डुबता देख शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की तलाश शुरू की घण्टों मशक्क़त के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 September 2025, 4:32 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के करमहटोला में एक दुःखद घटना सामने आई है। जहां बांध में नहाने के दौरान 28 वर्षीय किसान की डूबने से मौत हो गई। हालांकि किसान को डूबता हुआ देख पास में मौजूद छोटे बच्चों ने शोर मचाया।

लेकिन जब तक राहत कार्य जारी किया जाता तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान से शव को बांध से बाहर निकाला गया।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कमहटोला बांध में नहाने गया किसान अमृतलाल पुत्र रामसिंह की पानी में डूबने से मौत हो गई।

रविवार को दोपहर एक बजे करीब घर से 100 मीटर दूर स्थित बांध में किसान नहाने गया था। अचानक वो गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बांध के किनारे नहाते छोटे बच्चों ने डुबता देख शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की तलाश शुरू की घण्टों मशक्क़त के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक बभनी थाने के सेन्दुर ग्राम पंचायत के ठुरूरकी गांव का निवासी बताया जा रहा है। जो पिछले दो वर्ष से ससुराल में कमहलटोला में रह रहा था। मृतक का दो साल का एक बच्चा भी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। ग्रामीणों ने 112 नम्बर पर सूचना की थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Location :