कुलगाम में मुठभेड़: एक आतंकी ढेर, अफसर समेत तीन जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक अधिकारी समेत तीन जवान घायल हो गए, जबकि एक आतंकी मारा गया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 September 2025, 10:30 AM IST
google-preferred

Srinagar: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुडार वन क्षेत्र में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि एक जूनियर कमीशंड अफसर (JCO) सहित तीन जवान घायल हो गए। यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के 3 से 4 आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान, छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

भारतीय सेना ने दी जानकारी

भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर आतंकियों को ललकारा, जिस पर आतंकियों ने गोलियां चलाईं। सेना ने बहादुरी से जवाब देते हुए एक आतंकी को मार गिराया। इस भीषण गोलीबारी में एक जेसीओ सहित तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ स्थल पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि सुरक्षाबलों को आशंका है कि कुछ आतंकी अभी भी क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

आतंकी नेटवर्क पर NIA का शिकंजा: जम्मू-कश्मीर समेत 5 राज्यों में 22 ठिकानों पर तड़के छापेमारी

एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी

इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी सोमवार को जम्मू-कश्मीर समेत पांच राज्यों में आतंकी साजिश से जुड़े मामलों में एक साथ 22 स्थानों पर छापेमारी की। NIA की कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के बारामूला, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि ये तलाशी अभियान आतंकियों और उनके स्थानीय नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक योजना का हिस्सा है।

पंजाब में बाढ़ से हाहाकार: चार जिलों में ध्वस्त तटबंध, 3.87 लाख बेघर, 48 की मौत; शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लाने की कोशिशें तेज

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से आतंकी गतिविधियों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा हालात को देखते हुए प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। मुठभेड़ के बाद इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके।

Location :