

महराजगंज के घुघली रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Symbolic Photo
Maharajganj: जिले के घुघली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सनसनी फैल गई, जब घुघली रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना तेजी से फैली। घटनास्थल पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मौके पर पहुंचे। पूरे घटनाक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे मामला रहस्यमय बना हुआ है।
हत्या या हादसा?
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सुबह रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव पड़ा देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई, जबकि कुछ लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों से समन्वय स्थापित किया जाए। जिले की सभी पुलिस चौकियों को मृतक का हुलिया साझा किया जाए। फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच की गति बढ़ाई जाए।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने कहा कि हम हर संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं। आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है। जिससे पता लगाया जा सके कि युवक कौन था और वह कैसे रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि पोस्टमार्टम में कोई बाहरी चोट या संदिग्ध परिस्थिति सामने आती है तो हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।