बुलंदशहर में युवक की मौत, नहर में मिली लाश से मचा हड़कंप

जिले में एक युवक की लाश मिली है। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 May 2025, 12:27 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मुड़ाखेड़ा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान बुलंदशहर निवासी युवक के रूप में हुई है। जो गाजियाबाद से अपने बीमार बहनोई से मिलने के बाद घर लौट रहा था। युवक का मोबाइल शुक्रवार शाम से ही स्विच ऑफ आ रहा था, जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, परिजन और खुर्जा पुलिस ने देर रात तक युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मुड़ाखेड़ा नहर में एक शव तैरता हुआ देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची खुर्जा कोतवाली पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा

शव की स्थिति और घटनास्थल के हालात को देखते हुए युवक की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया कोई चोट का निशान स्पष्ट नहीं है, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

पुलिस का बयान

खुर्जा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच की जा रही है। युवक की कॉल डिटेल और अंतिम लोकेशन की भी जांच की जा रही है, जिससे मौत से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा जा सके।

रहस्यमयी मौत का खुलासा कब होगा?

ग्रामीणों और परिजनों में युवक की रहस्यमयी मौत को लेकर शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 3 May 2025, 12:27 PM IST