बुलंदशहर में हादसा: बिना चेतावनी खड़े ट्रक ने छीनी जिंदगी, एक की मौत

हापुड़-बुलंदशहर मार्ग पर एक हादसे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अपने साथी सगीर के साथ गुलावठी से कुछ सामान खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था। मृतक की पहचान भीम के रूप में हुई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 December 2025, 12:12 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: हापुड़-बुलंदशहर मार्ग पर देर शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि देखने वालों की रूह कांप गई। ट्रक से टकराने के बाद बाइक कई फीट दूर जा गिरी और युवक सड़क पर तड़पता रहा। उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान भीम के रूप में हुई है।

खरीदारी करके लौट रहे थे दोनों दोस्त

जानकारी के मुताबिक, मृतक अपने साथी सगीर के साथ गुलावठी से कुछ सामान खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था। दोनों सड़क किनारे चल रहे थे कि तभी मिट्ठेपुर गांव के पास हादसा हो गया। अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई। ट्रक एक किनारे बिना किसी चेतावनी या रिफ्लेक्टर के खड़ा था। बाइक सवारों को अंदाजा ही नहीं लगा कि उनके सामने क्या खड़ा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भीम दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

Fraud in Bulandshahr: जेवर एयरपोर्ट के पास बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने कई जालसाजों को किया गिरफ्तार

भीम की मौके पर मौत

टक्कर लगते ही भीम की हालत बेहद गंभीर हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस बुलाई और पुलिस को सूचना दी। घायल भीम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक भीम बिजली फिटिंग का काम करता था और इसी काम से अपने परिवार का गुजर-बसर चलाता था। भीम परिवार का अकेला कमाने वाला था। उसका साथी सगीर मामूली चोटों के साथ बच गया। जिस इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

मौके से ड्राइवर फरार

हादसे की सूचना पर गुलावठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि ट्रक सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ा था और उस पर कोई चेतावनी चिन्ह नहीं लगाया गया था। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीम की मौत से खुशहालपुर गांव में मातम फैल गया है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ घर पर जुट गई।

Fraud in Bulandshahr: जेवर एयरपोर्ट के पास बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने कई जालसाजों को किया गिरफ्तार

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सड़क पर खड़े ट्रक की लोकेशन, ड्राइवर की पहचान के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। जल्द ही ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 12 December 2025, 12:12 PM IST