Ballia News: बाइक हादसे में महिला और सात वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

बलिया के रघुनाथपुर गांव में बाइक की टक्कर से महिला और सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस जांच में जुटी। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 July 2025, 8:17 AM IST
google-preferred

Ballia: बलिया जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला और सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सहतवार-बांसडीहरोड मार्ग पर स्थित रघुनाथपुर गांव के पास बीते दिन घटित हुई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को जानकारी के मुताबिक, रेवती थाना क्षेत्र के तुलसी छपरा गांव निवासी कन्हैया यादव अपनी पत्नी और सात वर्षीय बेटी परी के साथ बाइक से बलिया जा रहा था। जब उसकी बाइक रघुनाथपुर गांव के पास पहुँची, तभी सड़क पार कर रही स्थानीय महिला पूनम (32 वर्ष) पत्नी वकील पासवान से जोरदार टक्कर हो गई।

मौजूद लोगों ने की घायलों की मदद
टक्कर इतनी तेज थी कि पूनम और बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पूनम और कन्हैया की बेटी परी को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, बाइक सवार कन्हैया यादव और उनकी पत्नी की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर सहतवार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना से संबंधित आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव में शोक की लहर
घटना के बाद मृतक पूनम के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मासूम परी की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, सहतवार-बांसडीह रोड पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। हादसों की संख्या में भी इधर तेजी आई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल व्यक्तियों का उपचार जारी है। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Location : 

Published :