हिंदी
आगरा में मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
आगरा में एनकाउंटर के दौरान शातिर अपराधी को मारी गोली
आगरा: बीती रात सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सड़क पर वाहनों की जांच कर रही थी। तभी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस का कहना है कि इस अपराधी ने काफी वारदातों को अंजाम दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान जब एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की तो चालक ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। हमले में अवैध असलहे का इस्तेमाल किया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को काबू कर लिया।
50,000 कैश मिला
मुठभेड़ के दौरान आरोपी कुलदीप शर्मा घायल हो गया। जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक घर से चोरी किए गए 50,000 कैश और पीली धातु के आभूषण बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
एसीपी सुकन्या शर्मा का बयान
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि आरोपी एक शातिर अपराधी है, जो लंबे समय से हमारी निगरानी में था। बीती रात की कार्यवाही पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित निर्णय क्षमता का परिणाम है। आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि मुठभेड़ के दौरान इस्तेमाल किए गए अवैध असलहे को भी जब्त कर लिया गया है। जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।