

बलिया के तेतारपुर गांव से बाबा धाम जा रहे 25 श्रद्धालुओं की पिकअप को बेगूसराय (बिहार) में ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में लाची देवी, हरेंद्र राजभर, मुघुन राजभर और घुरूहू राम की मौत हो गई, जबकि ग्राम प्रधान सहित 21 श्रद्धालु घायल हुए। मृतकों का पोस्टमार्टम और घायलों का इलाज जारी है।
बाबा धाम जा रहे 25 श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार
Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। रविवार की सुबह बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से 25 श्रद्धालु पिकअप वैन पर सवार होकर झारखंड स्थित बाबा धाम (बाबा बैद्यनाथ धाम) जलाभिषेक के लिए रवाना हुए थे। लेकिन यात्रा के दौरान बिहार के बेगूसराय जिले में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी पिकअप वैन को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।
मौके पर दो लोगों की मौत
हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लाची देवी (उम्र 45 वर्ष) पत्नी मुघुन राजभर और हरेंद्र राजभर (उम्र 60 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल मुघुन राजभर (उम्र 48 वर्ष) और घुरूहू राम (उम्र 45 वर्ष) को जब एंबुलेंस से वापस गांव लाया जा रहा था, तब रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा
हादसे में ग्राम प्रधान बृज नारायण राजभर समेत 21 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में मातम का माहौल
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु सावन के अवसर पर बाबा धाम जल चढ़ाने की आस्था के साथ यात्रा पर निकले थे। लेकिन रास्ते में इस भीषण दुर्घटना ने गांव में मातम का माहौल ला दिया। पूरे तेतारपुर गांव में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे।
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रेलर चालक की लापरवाही हादसे का मुख्य कारण रही है। ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।
प्रशासन से मांग
श्रद्धालुओं की इस दुखद यात्रा ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ओवरलोड वाहनों की गंभीरता को उजागर कर दिया है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया जाए।