बुलंदशहर में बैंकिंग घोटाले का बड़ा खुलासा, 1.25 करोड़ की ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर जिले में बैंकिंग व्यवस्था को शर्मसार करने वाला बड़ा घोटाला सामने आया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा में खाताधारकों के साथ करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 25 December 2025, 5:59 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर जिले में बैंकिंग व्यवस्था को शर्मसार करने वाला बड़ा घोटाला सामने आया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा में खाताधारकों के साथ करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर खाताधारकों की जमा पूंजी को फर्जी तरीके से निकालकर आपस में बांट लिया।

बैंक मैनेजर और बैंक मित्र की मिलीभगत

पुलिस जांच में सामने आया कि बैंक मैनेजर अजय कुमार और बैंक मित्र आकाश कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया। दोनों ने खाताधारकों को एफडी कराने का झांसा देकर उनके खातों से अवैध रूप से पैसे निकाले। इस पूरे खेल में साइबर ठग सचिन, रोहित, निर्भय और अनिकेत भी शामिल थे, जो रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाते थे।

Video: नोएडा में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ उबाल, VHP-बजरंग दल का प्रदर्शन

40 से अधिक खातों से की गई धोखाधड़ी

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने करीब 40 से 50 खातों से बिना खाताधारकों की जानकारी के 100 से अधिक बार लेनदेन किए। इसके लिए न तो कोई वाउचर इस्तेमाल किया गया और न ही ग्राहकों के हस्ताक्षर। फर्जी चेक, कैंसिल चेक और बैंकिंग उपकरणों के जरिए यह पूरी साजिश रची गई।

बरामदगी और गिरफ्तारी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, दर्जनों फर्जी चेक, चेक बुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। इस मामले में बैंक मैनेजर अजय कुमार, बैंक मित्र आकाश कुमार, सचिन, रोहित, निर्भय और अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Backup नहीं है? कोई बात नहीं! यहां जानें WhatsApp की डिलीट चैट्स रिकवर करने के आसान तरीके

एसएसपी का बयान

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस संगठित बैंक फ्रॉड का खुलासा साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई से हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग कर लंबे समय से ठगी कर रहे थे। सभी आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी जांच की जा रही है।

स्मृति ईरानी ने बुलंदशहर खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित, नए स्टेडियम के लिए भेजा प्रस्ताव

आम जनता के लिए चेतावनी

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों की नियमित जांच करें, किसी को भी चेक, ओटीपी या दस्तावेज न दें और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की तुरंत शिकायत करें। इस कार्रवाई से साफ है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 25 December 2025, 5:59 PM IST