स्मृति ईरानी ने बुलंदशहर खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित, नए स्टेडियम के लिए भेजा प्रस्ताव

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने बुलंदशहर खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संदेश वर्चुअल माध्यम से सुनाया गया। अमेठी के प्रशांत का आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स में चयन युवाओं के लिए प्रेरणा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 December 2025, 5:51 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुईं। वह खालौर स्टेडियम पहुंचीं, जहां उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रधानमंत्री का उद्बोधन वर्चुअल माध्यम से सुना।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। उन्होंने कहा कि खेल न केवल अनुशासन सिखाता है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनाता है। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है।

आईपीएल में चयन पर जताया गर्व

अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने अमेठी के गांव निवासी प्रशांत का विशेष रूप से जिक्र किया, जिनका आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में 14 करोड़ रुपये में चयन हुआ हैउन्होंने इसे पूरे क्षेत्र और प्रदेश के लिए गर्व की बात बताया और कहा कि यह साबित करता है कि छोटे गांवों से निकलकर भी युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं।

फ्लाइट में पायलट ने पत्नी का कराया खास परिचय, यात्रियों के चेहरे पर आई मुस्कान; Viral Video ने जीता दिल

बुलंदशहर में स्पोर्ट्स स्टेडियम की उम्मीद

कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि बुलंदशहर में एक आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण के लिए जिला प्रशासन और सांसद की ओर से चार संभावित स्थानों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। स्मृति ईरानी ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार जल्द ही इस मांग को पूरा करेगी, जिससे जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज देश जिस विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है, उसकी नींव अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और पदचिह्नों पर ही रखी गई है। उन्होंने कहा कि सुशासन, विकास और राष्ट्र निर्माण की जो सोच अटल जी ने दी, वही आज भी देश का मार्गदर्शन कर रही है।

Sonbhadra News: बुजुर्ग ने वृद्धाश्रम में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर बुलंदशहर के सांसद, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही हजारों की संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरे आयोजन में खेल और राष्ट्र निर्माण की भावना साफ तौर पर देखने को मिली।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 25 December 2025, 5:51 PM IST