लखीमपुर खीरी में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा; मजदूरों से भरी पिकअप और बस की जोरदार टक्कर, दो की मौत दर्जनों घायल

लखीमपुर खीरी जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटा है, जिसमें कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 June 2025, 9:17 AM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है, जहां गोला गोकर्णनाथ मार्ग के लालपुर बैरियर के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बता दें कि मोहम्मदी की ओर से आ रही एक खटारा डग्गामार प्राइवेट बस और पीलीभीत की ओर जा रही एक पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार मजदूर वाहन में ही फंस गए और तड़पते रहे। चश्मदीदों के मुताबिक कुछ लोग खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे, वहीं कई वाहन में फंसे लोगों की चीखें सुनाई देती रहीं। बताते चलें कि हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई दर्जन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 11 घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया।

Injured people

घायल लोग

हादसे में पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त
बता दें कि पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। बचाव कार्य में स्थानीय युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है। जानकारी के अनुसार, लखीमपुर से मजदूरों को लेकर एक पिकअप वाहन गोला होते हुए पीलीभीत की ओर जा रही थी। उसी दौरान मोहम्मदी से आ रही एक डग्गामार प्राइवेट बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।

Damaged Vehicle

क्षतिग्रस्त वाहन

डग्गामार बसों पर सवाल खड़े
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस बस से टक्कर हुई, वह वर्षों पुरानी और खस्ताहाल थी। यह बस बिना किसी अनुमति और मानक सुरक्षा व्यवस्था के लगातार सवारी ढो रही थी। आक्रोशित लोगों ने कहा कि सड़कों पर दौड़ती ऐसी जर्जर और ओवरलोड गाड़ियां आरटीओ विभाग की पोल खोलती नजर आती हैं।

पुलिस की जानकारी
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी ने बताया कि मोहम्मदी गोला मार्ग पर पिकअप और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है। कई घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 11 June 2025, 9:17 AM IST