हिंदी
बरेली कॉलेज के सामने रुई की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में लपटों ने बगल में किताब की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल विभाग ने दुकान में आग पर काबू पाया।
Bareilly: रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जब बरेली कॉलेज के सामने स्थित रुई की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पास लगी किताबों की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। इस घटना से व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अचानक बरेली कॉलेज के सामने लगी एक रुई की दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, दुकान में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रुई होने की वजह से लपटें तेजी से ऊपर उठने लगीं। आग ने कुछ ही मिनटों में बगल में की किताबों की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
Bareilly News: बिजली बिल राहत योजना पर जागरूकता अभियान तेज; ग्रामीण क्षेत्रों में लगी चौपाल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि कोई भी दुकान के अंदर जाकर सामान बचाने की कोशिश नहीं कर सका। दोनों दुकानों में रखे सभी सामान खाक हो गए। लोगों ने बाल्टी और पाइप लाकर आग बुझाने की कोशिश की। रुई के कारण लपटें और तेज होती चली गईं। स्थिति गंभीर होती देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि रुई की वजह से आग ने तेजी पकड़ी और नुकसान बढ़ गया। आग पर काबू पाने में टीम को काफी मेहनत और समय लगा, क्योंकि रुई की आग तेजी से फैलती है। दोनों दुकानों के पूरी तरह जल जाने से व्यापारियों का नुकसान हुआ है। घटना में किसी की जान नहीं गई। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।