हिंदी
यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2026 की तारीखें घोषित कर दी हैं। 4,543 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 15.75 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। परीक्षा 14 और 15 मार्च 2026 को ओएमआर आधारित होगी। नए नियमों के तहत उम्र सीमा में 3 साल की छूट और अग्निवीरों को 20% आरक्षण दिया गया है।
Symbolic Photo
Lucknow: यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने बहुप्रतीक्षित सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार SI भर्ती परीक्षा 14 मार्च (शनिवार) और 15 मार्च (रविवार) 2026 को प्रदेशभर के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के ज़रिए कुल 4,543 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी / उप निरीक्षक (सशस्त्र पुलिस), विशेष सुरक्षा बल SI और महिला उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद शामिल हैं।
15.75 लाख आवेदन मिले
12 अगस्त 2025 को जारी भर्ती विज्ञापन के बाद आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2025 तक चली। बोर्ड ने बताया कि कुल 15,75,760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें 11,66,386 पुरुष और 4,09,374 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद यह भर्ती प्रदेश की सबसे प्रमुख परीक्षाओं में से एक बन गई है।
दिल्ली में बड़ा संकट: इन इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को 5 दिसंबर तक नहीं मिलेगा जल
एडमिट कार्ड मार्च के पहले सप्ताह में
बोर्ड मार्च 2026 के पहले सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी इसी में दी जाएगी।
परीक्षा प्रणाली और पैटर्न
उम्र सीमा में 3 साल की छूट
प्रदेश सरकार ने SI और समकक्ष पदों की भर्ती में एक बार के लिए 3 साल की आयु सीमा में छूट प्रदान की है। इससे लगभग 5 लाख ओवरऐज उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। यह छूट केवल भर्ती वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक के 4,543 पदों पर लागू होगी।
37 साल पुराना मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूछा- जज को धमकी देने वाला एसपी अभी जीवित है या नहीं?
अग्निवीरों के लिए 20% आरक्षण
सरकार ने घोषणा की है कि यूपी पुलिस में सीधी भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20% आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही, उन्हें आयु सीमा में भी 3 साल की छूट मिलेगी। यह लाभ केवल यूपी के मूल निवासियों को मिलेगा। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह देश में अग्निवीरों को मिलने वाला सबसे बड़ा आरक्षण है।