दिल्ली में बड़ा संकट: इन इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को 5 दिसंबर तक नहीं मिलेगा जल

यमुनापार में दिल्ली जल बोर्ड की 1300 मिमी पाइपलाइन टूटने से रोहतास नगर, बाबरपुर और गोकुलपुरी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई 5 दिसंबर तक ठप। जल बोर्ड ने टैंकर सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 December 2025, 3:46 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के यमुनापार इलाके में गंभीर जल संकट पैदा हो गया है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की बड़ी पानी की पाइपलाइन टूटने के बाद रोहतास नगर, बाबरपुर और गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्रों में पानी की सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है। लाखों लोगों को अब अगले 5 दिसंबर तक पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ेगी।

भागीरथी भूमिगत जलाशय (यूजीआर) से निकलने वाली 1300 मिमी व्यास की मुख्य पाइपलाइन मंगलवार शाम करीब 4 बजे क्षतिग्रस्त हो गई। पाइपलाइन फटने से न केवल सप्लाई बाधित हुई बल्कि आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई। दुर्घटना के तुरंत बाद जल बोर्ड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।

खतरे में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, योगी आदित्यनाथ के जाते ही हो गया बड़ा कांड, जानें पूरा मामला

जल बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन का आकार बड़ा होने और क्षति गंभीर होने के कारण मरम्मत में कम से कम 50 घंटे लगेंगे। ऐसे में प्रभावित इलाकों में 5 दिसंबर तक पानी उपलब्ध नहीं होगा। इससे यमुनापार के तीन बड़े विधानसभा क्षेत्रों के हजारों घरों पर असर पड़ेगा।

इन इलाकों में बंद रहेगी पानी की सप्लाई

रोहतास नगर विधानसभा, अशोक नगर, हरदेवपुरी, ईस्ट ज्योति नगर, दुर्गापुरी एक्सटेंशन, वेस्ट नाथू कॉलोनी, ईस्ट नाथू कॉलोनी, राम नगर, चंद्रलोक, भगवानपुर खेड़ा, जगजीवन नगर, जगतपुरी, दुर्गापुरी, बाबरपुर विधानसभा, उत्तरी छज्जूपुर, कबीर नगर, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, पूर्व एवं पश्चिम बाबरपुर, पूर्व गोरख पार्क, वेस्ट गोरख पार्क, जनता कॉलोनी, बलबीर नगर, ज्योति कॉलोनी, छज्जूपुर, बलबीर एक्सटेंशन, वेस्ट ज्योति नगर, न्यू कर्दमपुरी मानसरोवर पार्क और गोकुलपुरी विधानसभा की कई कॉलोनियों में सप्लाई प्रभावित रहती है। जिन्हें टैंकरों के जरिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

पहले दिल लूटा और फिर पैसा: राजस्थानी छोरी ने यूपी के हैंडसम ट्रांसपोर्टर को लगाया 32 लाख का चूना, कभी लहंगा तो कभी शादी

पानी न मिलने से इन क्षेत्रों में सुबह से ही लोग परेशान नजर आए। कई जगहों पर लोग कंटेनर और बाल्टियों के साथ पानी के इंतजार में खड़े दिखाई दिए। स्कूलों, दुकानों और छोटे उद्योगों पर भी इसका असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

जल बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

लोगों की परेशानी को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने टैंकर सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल कर पानी की मांग की जा सकती है।

रोहतास नगर और गोकुलपुरी विधानसभा
95994 08776

बाबरपुर विधानसभा
93197 89675
96501 47222
94112 01723
87004 34372

जल बोर्ड ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का सावधानीपूर्वक उपयोग करें और जब तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता, अनावश्यक पानी की बर्बादी से बचें। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पाइपलाइन ठीक होने के तुरंत बाद पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार पाइपलाइन टूटने से उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई निवासियों ने यह भी सवाल उठाया कि इतनी महत्वपूर्ण पाइपलाइन की निगरानी और रखरखाव में खामियां क्यों रहती हैं। फिलहाल, जल बोर्ड टीमें लगातार मरम्मत कार्य में लगी हैं और उम्मीद है कि 5 दिसंबर तक सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 December 2025, 3:46 AM IST