बाराबंकी के इटोरा गांव में लगा भव्य चिकित्सा शिविर, 900 से अधिक मरीजों को मिला मुफ्त उपचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के ग्राम सभा इटोरा, दरियाबाद में रविवार को एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (NMO) और आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 900 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 July 2025, 2:02 PM IST
google-preferred

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के ग्राम सभा इटोरा, दरियाबाद में रविवार को एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (NMO) और आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 900 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया।

कई अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  शिविर में विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। मरीजों को निःशुल्क दवा, रक्त जांच, फिजियोथैरेपी, आंखों की जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में उपस्थित प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. रोहित अग्रवाल (वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन), डॉ. रंजन गुप्ता, डॉ. आनंद जायसवाल (फिजिशियन), डॉ. जयंत फोगाट (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. अनुपमा टिबडेवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अतुल वर्मा (डेंटल सर्जन), डॉ. फरहत आलम (यूनानी चिकित्सक), डॉ. धीरज वर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट) सहित कई अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे।

शिविर का उद्घाटन

शिविर का उद्घाटन कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ के निदेशक प्रो. डॉ. एम.एल.बी. भट्ट ने किया, जो पूर्व में केजीएमयू और हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो. डॉ. सी.एम. सिंह मौजूद रहे।

समाज और देश के लिए आवश्यक

अपने संबोधन में डॉ. भट्ट ने कहा कि "एनएमओ का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा करना है। हमारा लक्ष्य किसी निजी लाभ का नहीं बल्कि प्रत्येक प्राणी को पीड़ा से मुक्त कर कल्याण करना है।" वहीं डॉ. सी.एम. सिंह ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने को समाज और देश के लिए आवश्यक बताया।

छात्र-छात्राओं सहित कई स्वयंसेवकों ने सेवाएं दीं

कार्यक्रम में टीआरसी महाविद्यालय के चेयरमैन रंजन मिश्रा, बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन बाला चतुर्वेदी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संगठन मंत्री डॉ. आर.पी. सिंह बिसेन समेत कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। शिविर का संचालन आरोग्य भारती के जिला कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने किया और टीआरसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित कई स्वयंसेवकों ने सेवाएं दीं। यह शिविर ग्रामीण जनता के लिए एक राहत की सांस साबित हुआ और चिकित्सा सुविधाओं से वंचित लोगों को उचित इलाज प्रदान कर एक अनुकरणीय पहल के रूप में सामने आया।

Location : 

Published :