Ballia News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, कई मामलों का हुआ खुलासा

बलिया में नगरा पुलिस ने मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश सतीश सैनी को गोली मारी। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, कई मामलों का खुलासा। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 July 2025, 7:55 AM IST
google-preferred

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामिया बदमाश पकड़ा गया। बता दें कि नगरा पुलिस ने गुरुवार की भोर में करीब दो बजकर 37 मिनट में रेकुआ नसीरपुर मोड के पास मुठभेड़ की और आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए इनामिया बदमाश को गोली मारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गोली सीधा बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। जिसके बाद पुलिस घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश

आरोपी की हुई पहचान
बता दें कि आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता सतीश सैनी पुत्र स्व मुन्ना सैनी निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया बताया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 मई 2025 और 04 जून 2025 की रात्रि में देशी शराब की दुकान पकड़ीडीह पर कुछ पेटी देशी शराब, नगद पैसे व स्कैनर चोरी कर लिया था। इसके अलावा 09 मई 2025 को थाना गडवार से बाइक चोरी की। वही जमुआँव नहर पुलिया उभाव के पास से 24 मई 2025 को लूट की घटना की थी।

मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि चेकिंग के दौरान रेकुआ नसीरपुर मोड के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो इनामिया बदमाश के दाहिने।पैर में लगी है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

मुठभेड़ में बदमाश की बाइक बरामद

मुठभेड़ में बदमाश की बाइक बरामद

पुलिस की सतर्कता
इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। नगरा पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद वे और भी सतर्क हैं और जल्द ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से अपराधियों में पुलिस का डर पैदा होगा और अपराधों में कमी आएगी।

बलिया पुलिस की इस मुठभेड़ ने साबित कर दिया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई कड़ी और प्रभावी हो रही है। हालांकि घायल बदमाश का इलाज जारी है, लेकिन अब पुलिस को उम्मीद है कि इसके बयान से अन्य अपराधों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

Location : 

Published :