हिंदी
बाराबंकी में विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 28 बीएलओ को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बीएलओ ने गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन में समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्य किया।
Barabanki: बाराबंकी में विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 बीएलओ को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को बुलाकर उनकी सराहना की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (वित्त एवं राजस्व) निरंकार भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण चुनाव व्यवस्था का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें बीएलओ की भूमिका बेहद अहम होती है। उन्होंने बताया कि चयनित बीएलओ ने अपने बूथों पर गणना प्रपत्र का शत-प्रतिशत वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन कर समयबद्ध और पारदर्शी कार्यशैली का उदाहरण प्रस्तुत किया है। डीएम ने कहा कि इन बीएलओ ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जो प्रेरणादायक है।
बाराबंकी में देवर की हैवानियत: जमीन विवाद को लेकर भाभी पर चाकू से किए अनगिनत वार, हालत गंभीर
जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से अपील की कि वे आगे भी इसी निष्ठा और सटीकता के साथ कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि एसआईआर-2026 अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसमें बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। डीएम ने कहा कि “मतदाता सूची का त्रुटिरहित, अद्यतन और सुदृढ़ होना ही चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता का आधार है,” और बीएलओ लगातार फील्ड में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।
इस समारोह में पांच विधानसभा क्षेत्रों से चयनित कुल 28 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुभाष चंद्र (रोजगार सेवक), संध्या देवी (पंचायत सहायक), नीलम सोनी (शिक्षामित्र), आकाश वर्मा (पंचायत सहायक), सुभाष चंद्र (ट्यूबवेल ऑपरेटर), लाल जी (रोजगार सेवक), शशि कला कुमारी (सहायक अध्यापक)
नेहा (पंचायत सहायक), अविरल श्रीवास्तव (पंचायत सहायक)
रेनू वर्मा (रोजगार सेवक)
जयकेश कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार (रोजगार सेवक), दिनेश कुमार (सहायक अध्यापक)
अशोक कुमार (रोजगार सेवक), सुमन (आशा बहू), फूल कुमारी (शिक्षामित्र), रोहित उपाध्याय (सहायक अध्यापक), भूपेंद्र कुमार वर्मा (रोजगार सेवक)
जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार सिंह, पूनम वर्मा (सहायक अध्यापक), सुमन लता वर्मा, प्रवेश कुमार, रोहित वर्मा, अर्जुन (पंचायत सहायक), रामराज सिंह (रोजगार सेवक), राजकुमार गुप्ता (सहायक अध्यापक)
Barabanki Road Accident: बाराबंकी में तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर, दो युवकों की मौत
बाराबंकी में आयोजित यह सम्मान समारोह न केवल बीएलओ के मेहनत और समर्पण का सम्मान है, बल्कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को भी उजागर करता है। जिलाधिकारी द्वारा किया गया यह सम्मान बीएलओ के मनोबल को और अधिक मजबूत करेगा।