Maharajganj News: जन्मदिन के जश्न में डूबा था पूरा परिवार, अचानक आग की लपटों में समाया पूरा घर; दिल दहला देने वाला मामला

महराजगंज के पनियरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में गुरुवार शाम गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। पुर्नवासी वर्मा के घर में बच्चे के जन्मदिन की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक आग भड़क उठी। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को घेर लिया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 November 2025, 9:58 PM IST
google-preferred

Paniara (Maharajganj): पनियरा (महराजगंज) नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नंबर 3, सिद्धार्थनगर मोहल्ले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब गैस सिलेंडर के रिसाव से भड़की आग ने देखते ही देखते पूरे घर को राख में बदल दिया। यह घटना उस समय हुई जब घर में पुर्नवासी वर्मा अपने बच्चे के जन्मदिन समारोह की तैयारी में व्यस्त थे और रसोई में खाना बनाया जा रहा था।

यह है पूरा मामला 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग चार बजे अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और तेज आवाज के साथ आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैलने लगी कि परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकलने का मौका मुश्किल से मिला। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर दौड़े और परिजनों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

Mirzapur News: मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर को उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस दल तत्काल पहुंच गया और मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक पुर्नवासी वर्मा का घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

पीड़ित पुर्नवासी वर्मा ने बताया कि घटना में फ्रिज, टीवी, कूलर, पंखे, बेड, कपड़े और अन्य कीमती घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे परिवार सदमे में है।

आग इतनी विकराल थी कि आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई। उन्हें आशंका थी कि अगर आग थोड़ी और देर तक अनियंत्रित रहती तो पड़ोसी मकानों और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

जॉली ग्रांट में अचानक हुई हलचल… मिनटों में बदला रास्ते का पूरा मंजर, जानें ऐसा क्या हुआ

हालांकि फायर ब्रिगेड के घटना स्थल पर देर से पहुंचने को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 November 2025, 9:58 PM IST