एयर इंडिया फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, विमान से निकलता दिखा धुआं

दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2939 को कार्गो होल्ड में धुएं के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। एयर इंडिया की दिल्ली-अहमदाबाद उड़ान संख्या AI-2939 के कार्गो होल्ड से धुआं निकलता देखा गया, जिसमें 170 यात्री सवार थे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 November 2025, 12:48 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2939 को कार्गो होल्ड में धुएं के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। एयर इंडिया की दिल्ली-अहमदाबाद उड़ान संख्या AI-2939 के कार्गो होल्ड से धुआं निकलता देखा गया, जिसमें 170 यात्री सवार थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली उड़ान संख्या AI2939 के चालक दल ने धुएं के संकेतक के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया।

अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में धुआं निकलने की शिकायत सामने आई है फ्लाइट से निकल रह संदिग्ध धुएं के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI2939 में धुआं दिखा जिस कारण दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली इस फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई

Delhi AQI: GRAP-3 हटते ही बड़ा बदलाव, जानें ऑफिस और स्कूलों की नई गाइडलाइन

कार्गो एरिया में दिखा संदिग्ध धुआं

अहमदाबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के कार्गो क्षेत्र में संदिग्ध धुआं दिखा। जिस कारण विमान वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया सूत्रों ने बताया कि जाँच के बाद, धुएँ का संकेत गलत पाया गया

170 लोग थे सवार

दिल्ली-अहमदाबाद उड़ान संख्या AI2939, जो एयरबस A320 विमान से संचालित थी, में लगभग 170 लोग सवार थे एक एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद धुएं के संकेत के कारण दिल्ली लौट आया, जो बाद में विमान की गहन जांच के बाद गलत पाया गया

Delhi Suicide News: कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

बाद में दूसरी फ्लाइट से रवाना किए गए यात्री

अधिकारी ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान दिल्ली में उतरा और यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से अहमदाबाद ले जाया गया

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 November 2025, 12:48 AM IST