Delhi Suicide News: कमला पसंद कंपनी के मालिक की बहू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

नई दिल्ली में बुधवार को एक प्रतिष्ठित पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू की खुदकुशी की खबर सामने आयी है। इस घटना के बाद दिल्ली में प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार में सनसनी फैला गई। दीप्ति के परिवार ने इस आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 November 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार शाम को कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया (40) ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कल ली। उनका शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला। शव के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार दीप्ति का अपने पति हरप्रीत चौरसिया के साथ पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि दीप्ति की वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों के एक 14 साल का लड़का है। आरोप है कि हरप्रीत ने दो शादी कर रखी है। दूसरी पत्नी दक्षिण भारत के फिल्मों की अभिनेत्री है। वसंत विहार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमला पसंद ग्रुप के मालिक की बहू ने की खुदकुशी

 

मृतका ने सुसाइड नोट में लिखी ये बात

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें दीप्ति ने किसी पर आरोप नहीं लगाया। नोट में प्यार और भरोसे को लेकर भावनात्मक बातें लिखी हुई हैं। इसमें लिखा है“अगर प्यार नहीं, भरोसा नहीं किसी रिश्ते में, तो फिर उस रिश्ते में रहने और जीने की क्या वजह है। हालांकि, दीप्ति चौरसिया के परिजनों ने खुदकुशी के लिए उकसाने की पुलिस में शिकायत दर्ज की है।

शव सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने देखा और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। पुलिस को मौके से दीप्ति की डायरी मिली है, जिसमें उन्होंने अपने पति के साथ विवाद और रिश्तों में भरोसे की कमी का जिक्र किया है। पुलिस के अनुसार, दीप्ति और हरप्रीत अलग-अलग घरों में रहते थे।

Delhi Blast Update: लाल किला कार बम धमाके में नया खुलासा, उमर नबी को छिपाने वाले शोएब को NIA ने दबोचा

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।

कंपनी का इतिहास और कारोबार
कमला पसंद पान मसाला की शुरुआत कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया ने 1973 में की थी। असल पान मसाला और गुटखा व्यापार 1980 के दशक में शुरू हुआ। कंपनी की शुरुआत यूपी के कानपुर में फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी गुमटी से हुई थी। आज कंपनी का टर्नओवर अरबों में है और यह पान मसाला, गुटखा, इलायची के अलावा रियल एस्टेट और लोहा व्यापार में भी है।

Constitution Day: सात सदस्य थे पर लिखने वाले केवल आंबेडकर क्यों? जानें संविधान निर्माण की अनसुनी कहानी

सूत्रों के अनुसार, भारत में पान मसाले का बाजार करीब 46,882 करोड़ रुपए का है, जिसमें कमला पसंद का हिस्सा 3,000 करोड़ रुपए से अधिक है।

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 November 2025, 1:29 PM IST