Delhi AQI: GRAP-3 हटते ही बड़ा बदलाव, जानें ऑफिस और स्कूलों की नई गाइडलाइन

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों वायु गुणवत्ता में हुए सुधार के बाद CAQM ने GRAP-3 प्रतिबंध हटा दिए हैं। अब राजधानी में केवल GRAP-2 के नियम लागू रहेंगे। 50% वर्क फ्रॉम होम, स्कूलों का हाइब्रिड मोड और गैर-जरूरी निर्माण प्रतिबंध भी समाप्त कर दिए गए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 November 2025, 7:37 AM IST
google-preferred

दिल्ली-NCR में पिछले तीन दिनों से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया है, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार, 26 नवंबर को GRAP-3 के तहत लागू सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं। राजधानी में बुधवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 327 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। मौसम विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता इसी श्रेणी में बनी रहने की आशंका है।

अब केवल GRAP-2 के नियम रहेंगे लागू

CAQM ने साफ किया है कि GRAP के संशोधित स्टेज-1 और स्टेज-2 के तहत लागू नियम NCR में जारी रहेंगे और उनका सख्ती से पालन होगा, ताकि प्रदूषण स्तर फिर से न बढ़े। 21 नवंबर को लागू किए गए निर्देशों की समीक्षा के बाद आयोग ने 11 नवंबर वाले आदेश को वापस ले लिया, जिसके जरिए GRAP-3 लागू किया गया था।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब शहर में GRAP-2 लागू होगा। उन्होंने बताया कि 50% वर्क-फ्रॉम-होम की व्यवस्था और स्कूलों का हाइब्रिड मोड तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। सभी सरकारी और निजी कार्यालय अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।

Delhi pollution

दिल्ली वायु गुणवत्ता (Img- google)

GRAP-3 में क्या-क्या था शामिल?

GRAP-3 के तहत कई कड़े प्रतिबंध लागू किए जाते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • गैर-जरूरी निर्माण और ध्वस्तीकरण कार्यों पर रोक
  • खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध
  • दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में BS-3 पेट्रोल व BS-4 डीज़ल चारपहिया वाहनों पर रोक
  • बंद किए गए निर्माण स्थलों को विशेष अनुमति के बिना काम शुरू करने की अनुमति नहीं

हालांकि GRAP-3 हटने के बावजूद, GRAP-1 और GRAP-2 के नियम पहले की तरह लागू रहेंगे। इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों, निर्माण गतिविधियों और औद्योगिक इकाइयों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ी हवा, CAQM ने लागू किया ग्रेप-2; जानें किस पर लगी रोक

सर्दियों में क्यों बिगड़ती है दिल्ली की हवा?

हर साल सर्दियों में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच जाता है। इसके प्रमुख कारण हैं:

  • प्रतिकूल मौसम स्थितियां
  • वाहनों से उत्सर्जन
  • पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना
  • पटाखों का धुआं
  • स्थानीय प्रदूषण स्रोत

GRAP यानी Graded Response Action Plan प्रदूषण की गंभीरता के आधार पर चार चरणों में लागू किया जाता है:

  • चरण-1: खराब (AQI 201–300)
  • चरण-2: बहुत खराब (AQI 301–400)
  • चरण-3: गंभीर (AQI 401–450)
  • चरण-4: आपातकालीन (AQI 450+)

Weather Update: दिल्ली और यूपी में बढ़ेगी ठिठुरन, गिरेगा पारा; पंजाब और हरियाणा में भी बढ़ी ठंड

वायु गुणवत्ता को लेकर निगरानी कड़ी

CAQM ने सभी एजेंसियों को GRAP-1 और GRAP-2 के नियमों का कड़ाई से पालन कराने और शहर भर में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि सुधार जारी रहे और प्रदूषण स्तर फिर न बढ़े।

 

Location : 
  • News Delhi

Published : 
  • 27 November 2025, 7:37 AM IST