हिंदी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार व में जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन के अनुसार मिशन शक्ति के उप योजना “सामर्थ्य” के अंतर्गत संचालित संकल्प : हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर नवम्बर माह में विशेष जागरूकता कार्यक्रम “प्रौद्योगिकीय एवं सुरक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विशेष जागरूकता कार्यक्रम,
Raebareli: रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार व में जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन के अनुसार मिशन शक्ति के उप योजना "सामर्थ्य" के अंतर्गत संचालित संकल्प : हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर नवम्बर माह में विशेष जागरूकता कार्यक्रम "प्रौद्योगिकीय एवं सुरक्षा" बालिकाओं को आनलाईन शैक्षणिक पाठ्यक्रमों तक पहुंचाने के लिए सत्र आयोजित कर पी०एम०श्री० केंद्रीय विद्यालय, गोरा बाजार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक शेफाली सिंह द्वारा बताया गया कि डिजिटल दुनिया के बढ़ते कदम ने नई क्रांति शुरु की है। डिजिट शिक्षा एक सामाजिक गतिविधि है, जो जीवन का एक अंग बन चुका है। इसका दुरुपयोग करने के बजाय इसका अच्छा उपयोग कर सकते है।
Raebareli DM का बड़ा आदेश! धान खरीद का भुगतान निर्धारित समय सीमा के अन्दर किसानों के खातों में हो
जिसकी मदद से हम अपने हुनर जैसे:- सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, लेखन (कंटेंट राइटिंग) तथा डिजिटल मार्केटिंग आदि को विकसित कर अपना छोटा-मोटा काम व बिज़नेस कर सकते है।
Raebareli Court Decision: आठ साल पुराने मर्डर केस में 2 सगे भाइयों समेत 3 को मिली ये सजा
हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी द्वारा वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन1098, 112,108, इसके साथ ही विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साइकोलॉजिस्ट रूमा परवीन द्वारा बच्चों को गुड टच बैड टच, हेल्थ हाइजीन आदि की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में करियर काउंसलर आदित्य मिश्रा एवं महिला थाना कांस्टेबल मनीषा यादव, किरण, विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र- छात्राएं आदि उपस्थित रही।