महराजगंज: पुलिसिया वसूली का विरोध बसपा नेता पुत्र को पड़ा भारी, गांव में घुस कर पुलिस ने मचाया खूब तांडव
फरेन्दा थाने के हड़वा पुल पर चेकिंग के दौरान बसपा नेता और पुलिस के बीच हुए संघर्ष की कहानी से अब पर्दा उठने लगा है। आरोप है कि पुलिस की अवैध वसूली इस संघर्ष का कारण बनी। इस घटना ने अब विकराल रूप ले लिया है, अपमान का बदला लेने के लिये गांव में पहुंची पुलिस ने खूब तांडव मचाया, जिसमे कई लोग घायल हो गये। मामले को बढ़ता देख आधा दर्जन थानों की पुलिस फ़ोर्स वहां पहुंची।