UP Election: यूपी में हार के बाद एक्शन में जुटी मायावती, रितेश पाण्डेय को लोकसभा में पार्टी के नेता पद से हटाया, जानिये और भी बदलाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती एक्शन के मड में आ गई है। मायावती ने सांसद रितेश पाण्डेय को लोकसभा में पार्टी के नेता पद से हटा दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2022, 3:44 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती एक्शन के मूड़ में आ गई हैं। यूपी में 403 विधानसभा सीटों में से केवल एक सीट पर जीत दर्ज करने वाली मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने संगठन में बदलाव करने शुरू कर दिये है। इसी क्रम में मायावती ने सांसद रितेश पाण्डेय को लोकसभा में पार्टी के नेता के पद से हटा दिया है। उनकी जगह पर गिरीश चंद्र जाटव को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

रितेश पांडेय उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं। वो बसपा के एक प्रमुख ब्राह्मण चेहरे हैं, वहीं दलित समाज से आने वाले गिरिश चंद्र जाटव नगीना सुरक्षित सीट से चुने गए हैं। लालगंज सीट की सांसद संगीता आजाद को चीफ विप बनाया गया है। बसपा के लोकसभा में इस समय 10 सांसद हैं।

यूपी चुनाव के नतीजों के बाद बसपा संसदीय दल की चेयर पर्सन मायावती ने लोकसभा के बजट सत्र के दौरान ही नेताओं के पदभार में बदलाव कर दिया है। इन बदलावों को लेकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा है। श्रावस्ती से चुनकर आए रामशिरोमणि वर्मा लोकसभा में उपनेता के पद पर काम करते रहेंगे।

अम्बेडकर नगर से बसपा के लोकसभा सदस्य रितेश पाण्डेय के स्थान पर अब गिरीश चंद्र जाटव को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाया गया है। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में बसपा केवल एक सीट ही जीत पाई है। इस चुनाव में उसका वोट भी घटकर 12.8 फीसदी रह गया है। रितेश पांडेय जिस अंबेडकरनगर से चुनकर आए हैं, उसे बसपा का मजबूत पकड़ वाला इलाका माना जाता था। 

No related posts found.