इलाहाबाद में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, विरोध में आगजनी-तोडफ़ोड़
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल के बाहर बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उनकी हत्या के बाद पूरे इलाहाबाद का माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया है। हत्या से आक्रोशित समर्थकों ने कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी की।
इलाहाबाद: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता राजेश यादव की आज तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस दौरान बदमाशों ने मृतक की फॉर्च्यूनर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ भी की। बसपा नेता की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्यापत है। आक्रोशित बसपा समर्थकों ने हत्या के विरोध में कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। बसपा नेता राजेश यादव की हत्या इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद हॉस्टल के बाहर उस समय की गयी, जब वह वहां अपने एक मित्र और राज नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर मुकुल से मिलने गये थे।
यह भी पढ़े: इविवि के छात्रों ने फीस कम करने को लेकर की कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़
यह भी पढ़ें |
इलाहाबाद: बसपा नेता राजेश यादव की हत्या में 2 गिरफ्तार
गोली लगने से घायल राजेश को डॉक्टर मुकुल अपने क्लिनिक में इलाज के लिये ले गये लेकिन रास्ते में ही राजेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उनके शव को वहां से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कर्नलगंज कोतवाली की पुलिस अब मामले की पड़ताल में लगी है।
यह भी पढ़े: इलाहाबाद में वाइस प्रिंसिपल पर कई राउंड फायरिंग
राजेश की हत्या की सूचना मिलते ही समर्थक उनके घर पर एकत्र हुए। समर्थकों ने इंडियन प्रेस चौराहे पर जमकर हंगामा किया। इस हत्या के बाद इलाहाबाद का माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया है। बसपा के समर्थकों ने रोडवेज की एक बस को आग के हवाले किया और पुलिस पर भी पथराव किया।
यह भी पढ़ें |
माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को हत्या के प्रयास के एक मामले में जमानत
बसपा नेता राजेश यादव भदोही के ज्ञानपुर से 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। राजेश कम्पनीबाग के पीछे हरितकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। भदोही जिले के रहने वाले राजेश अपनी पत्नी मोनिका यादव और चार बच्चों के साथ इलाहाबाद में रहते थे। राजेश यादव पेशे से इंजीनियर थे। इससे पहले वो दुबई, मॉरिशस में नौकरी कर चुके थे। कर्नलगंज पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।