हिंदी
अगर आप अंतरिक्ष में काम करने का सपना देखते हैं, तो NASA आपके लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है, सही सब्जेक्ट चुनने से लेकर हायर एजुकेशन, नागरिकता नियम और सैलरी स्ट्रक्चर तक, जानिए NASA में करियर बनाने का पूरा रोडमैप।
NASA में नौकरी का सपना (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: अंतरिक्ष की रहस्यमयी दुनिया, चमकते सितारे, चांद और मंगल जैसे ग्रह हमेशा से इंसान की जिज्ञासा का केंद्र रहे हैं। जब भी अंतरिक्ष, विज्ञान और एडवांस टेक्नोलॉजी की बात होती है, तो सबसे पहले नाम आता है NASA का. NASA यानी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन अमेरिका की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी है, जो स्पेस मिशन, सैटेलाइट, रिसर्च और नई-नई टेक्नोलॉजी पर काम करती है। बहुत से छात्र नासा में काम करने का सपना देखते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि वहां नौकरी पाने का सही रास्ता क्या है।
अक्सर यह माना जाता है कि नासा में नौकरी पाना बहुत मुश्किल है या यह सिर्फ कुछ खास लोगों के लिए ही संभव है। लेकिन सच्चाई यह है कि अगर सही पढ़ाई, सही दिशा और लगातार मेहनत की जाए, तो नासा में काम करना भी एक हकीकत बन सकता है। आइए जानते हैं कि नासा में नौकरी कैसे मिलती है, इसके लिए कौन-सी पढ़ाई जरूरी है, वैकेंसी कहां निकलती है और सैलरी कितनी मिलती है।
JOb News: इंजीनियर्स के लिए खुशखबरी! HPCL ने कई पदों पर जारी की वैकेंसी, जानिये नौकरी की फुल अपडेट
नासा में काम करने के लिए सबसे जरूरी है साइंस और टेक्नोलॉजी में मजबूत आधार। इसकी शुरुआत स्कूल स्तर से ही हो जाती है। 10वीं के बाद छात्रों को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषय जरूर लेने चाहिए। इसके बाद इंजीनियरिंग या साइंस से जुड़े कोर्स करने होते हैं।
नासा में काम करने वाले प्रोफेशनल्स आमतौर पर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, मैथ्स, स्पेस साइंस या एस्ट्रोनॉमी जैसे विषयों से पढ़ाई करते हैं। सिर्फ ग्रेजुएशन ही नहीं, बल्कि नासा में ज्यादातर वैज्ञानिक और इंजीनियर मास्टर्स डिग्री या पीएचडी किए हुए होते हैं. अगर कोई छात्र नासा में अच्छी और बड़ी पोस्ट पर काम करना चाहता है, तो हायर एजुकेशन बेहद जरूरी हो जाती है।
भारतीय छात्रों के लिए जानना जरूरी है ये बातें (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
नासा एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी है, इसलिए वहां की परमानेंट सरकारी नौकरी के लिए अमेरिकी नागरिकता (US Citizenship) होना जरूरी होता है। इस कारण सीधे तौर पर भारतीय नागरिकों के लिए नासा की स्थायी नौकरी पाना आसान नहीं है।
हालांकि, भारतीय छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए भी कुछ रास्ते मौजूद हैं। भारतीय छात्र नासा की इंटर्नशिप और फेलोशिप प्रोग्राम के जरिए वहां काम करने का अनुभव हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, अमेरिका की किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके और वहां का वर्क परमिट मिलने के बाद, रिसर्च प्रोजेक्ट या कॉन्ट्रैक्ट जॉब के तहत नासा के साथ काम करने का मौका मिल सकता है।
इसके साथ ही, नासा कई निजी कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय रिसर्च संस्थानों के साथ मिलकर काम करता है। इन कंपनियों में भारतीय प्रोफेशनल्स को भी नौकरी मिल सकती है, जो अप्रत्यक्ष रूप से नासा के मिशन और प्रोजेक्ट्स से जुड़े होते हैं।
नासा में निकलने वाली सभी नौकरियों और इंटर्नशिप की जानकारी अमेरिका सरकार की आधिकारिक जॉब वेबसाइट USAJOBS पर दी जाती है। इस वेबसाइट पर नासा से जुड़ी हर वैकेंसी, जरूरी योग्यता, अनुभव और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलती है।
उम्मीदवार इस वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी पढ़ाई और स्किल्स के हिसाब से जॉब सर्च कर सकते हैं और ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, नासा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम की जानकारी समय-समय पर जारी की जाती है।
Job Security: टेक्नोलॉजी के दौर में करियर बचाने का मंत्र, यहां जानिए 5 ज़रूरी टिप्स
नासा में मिलने वाली सैलरी पद, शिक्षा और अनुभव पर निर्भर करती है। आमतौर पर नासा में काम करने वाले कर्मचारियों की औसत सालाना सैलरी भारतीय रुपए में लगभग 87 लाख से 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है। शुरुआती स्तर पर सैलरी थोड़ी कम होती है, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, सैलरी में भी तेजी से बढ़ोतरी होती है।