Job Security: टेक्नोलॉजी के दौर में करियर बचाने का मंत्र, यहां जानिए 5 ज़रूरी टिप्स

जॉब मार्केट तेजी से बदल रहा है। नौकरी पाना नहीं, उसे बनाए रखना अब असली चुनौती है। इन 5 टिप्स को अपनाकर आप अपने स्किल्स को अपग्रेड कर सकते हैं और करियर में स्थिरता के साथ ग्रोथ भी पा सकते हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 September 2025, 1:06 PM IST
google-preferred

New Delhi: आज का जॉब मार्केट पहले से कहीं ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक और अनिश्चित हो चुका है। सिर्फ नौकरी पाना ही नहीं, उसे लंबे समय तक बनाए रखना और उसमें ग्रोथ करना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। टेक्नोलॉजी की रफ्तार, स्किल्स की बदलती मांग और तेजी से बदलते ट्रेंड्स ने जॉब प्रोफेशनल्स के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है। लेकिन अगर आप चाहें, तो कुछ आसान लेकिन असरदार आदतों को अपनाकर न केवल नौकरी में टिके रह सकते हैं, बल्कि आगे भी बढ़ सकते हैं।

नए कामों से दोस्ती कीजिए

आज के दौर में केवल एक ही तरह का काम करने से काम नहीं चलेगा। अगर आप खुद को जॉब मार्केट में लंबे समय तक बनाए रखना चाहते हैं, तो मल्टी-स्किल बनना जरूरी है। नई जिम्मेदारियां लेना, अलग-अलग डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेना और खुद को सीमित न रखकर वर्क-प्लेस पर लचीला बनना आपके करियर को मजबूती देगा।

खत्म हो गया करुण नायर का करियर? 8 साल बाद हुई थी टीम इंडिया में वापसी, महज 4 मैच खेलकर हुए बाहर

सीखने की आदत कभी न छोड़ें

पढ़ाई सिर्फ कॉलेज तक सीमित नहीं होती। असली सीख तो तब शुरू होती है जब आप काम पर होते हैं। नए सॉफ्टवेयर सीखना, ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स करना, या नई भाषा सीखना ये सभी चीजें आपके स्किल सेट को मजबूत बनाती हैं और आपके रिज्यूमे को दूसरों से बेहतर बनाती हैं।

सोर्स- इंटरनेट

वक्त का सही इस्तेमाल करें

समय प्रबंधन की कला जॉब सिक्योरिटी का एक मजबूत आधार है। टालमटोल की आदत आपके करियर की सबसे बड़ी दुश्मन है। हर काम को समय पर और प्रभावी तरीके से पूरा करने की आदत डालिए। छोटी-छोटी डेडलाइंस बनाकर काम को ब्रेक करना और प्रायोरिटी तय करना आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाएगा।

बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहें

आज का कॉर्पोरेट वर्ल्ड "Change is the only constant" पर आधारित है। कंपनियों के ढांचे से लेकर उनकी जरूरतों तक, सब कुछ तेजी से बदल रहा है। ऐसे में एक ही स्किल या एक ही नौकरी पर निर्भर रहना जोखिम भरा हो सकता है। नए स्किल्स सीखते रहें, फ्रीलांसिंग, गिग इकॉनमी, रिमोट जॉब्स जैसे विकल्पों को एक्सप्लोर करें।

19 वर्षीय छात्र ने रचा करियर का इतिहास, फिर किया जीवन का अंत, जानें मौत की वजह

सही जानकारी से बनाइए बढ़त

अगर आप जानते हैं कि किस सेक्टर में ग्रोथ हो रही है, किस स्किल की मांग बढ़ रही है और कौन-सी कंपनियां हायरिंग कर रही हैं, तो आप बाकी लोगों से आगे रहेंगे। जॉब पोर्टल्स, लिंक्डइन, इंडस्ट्री न्यूज और प्रोफेशनल नेटवर्किंग से खुद को अपडेट रखिए। करियर में सही दिशा के लिए यह जानकारी अमूल्य होती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 September 2025, 1:06 PM IST