Career Tips: नौकरी के साथ भी करना चाहते हैं पढ़ाई तो करें ऑनलाइन BCA, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
ऑनलाइन BCA कोर्स नौकरी के साथ पढ़ाई करने वालों के लिए आदर्श विकल्प है। प्रमुख विश्वविद्यालयों जैसे IGNOU, SMU, और अमिटी में लचीले समय के साथ तकनीकी शिक्षा दी जाती है। इससे व्यक्ति अपने करियर को नई दिशा दे सकता है, साथ ही समय का सही प्रबंधन भी कर सकता है।