AI की पढ़ाई के बाद मिल सकते हैं ये टॉप जॉब ऑप्शन, जानें करियर की पूरी जानकारी

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आज के समय की सबसे तेजी से बढ़ती तकनीकों में से एक है। इस फील्ड में पढ़ाई करने के बाद छात्रों के पास करियर के कई सुनहरे अवसर होते हैं। जानिए AI में पढ़ाई करने के बाद मिलने वाले टॉप जॉब ऑप्शन और उनके स्कोप के बारे में।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 July 2025, 2:44 PM IST
google-preferred

New Delhi: आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मांग तेजी से बढ़ रही है। चाहे हेल्थकेयर हो, एजुकेशन, फाइनेंस या मैन्युफैक्चरिंग। AI हर सेक्टर में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। ऐसे में AI की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए करियर के अनगिनत रास्ते खुलते हैं।

AI एक ऐसा क्षेत्र है जो मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, कंप्यूटर विजन और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसी तकनीकों पर आधारित होता है। अगर आपने AI में डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स किया है, तो आपके लिए कई हाई-लेवल और हाई-पेइंग जॉब्स उपलब्ध हैं।

1. डेटा साइंटिस्ट
डेटा साइंटिस्ट AI का सबसे लोकप्रिय करियर ऑप्शन है। यह प्रोफेशनल बड़े पैमाने पर डेटा को प्रोसेस करके उसमें से महत्वपूर्ण जानकारी निकालता है, जो कंपनियों के निर्णय लेने में मदद करती है।

2. मशीन लर्निंग इंजीनियर
AI के क्षेत्र में मशीन लर्निंग एक अहम हिस्सा है। इस रोल में आपको ऐसे मॉडल बनाने होते हैं जो बिना एक्सप्लिसिट प्रोग्रामिंग के खुद से सीख सकें।

3. एआई रिसर्च साइंटिस्ट
जो छात्र रिसर्च में रुचि रखते हैं, उनके लिए AI रिसर्च साइंटिस्ट की भूमिका आदर्श होती है। इसमें नई तकनीकों और एल्गोरिद्म्स का विकास किया जाता है।

Img- Freepik

4. बिग डेटा इंजीनियर
बड़े डाटा सेट्स को मैनेज और एनालाइज करने के लिए बिग डेटा इंजीनियर की जरूरत होती है। AI और डेटा एनालिटिक्स में इस रोल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

5. रोबोटिक्स इंजीनियर
AI के इस्तेमाल से अब स्मार्ट रोबोट बनाए जा रहे हैं। इसमें सेंसर, मशीन लर्निंग और प्रोग्रामिंग का इस्तेमाल होता है।

6. NLP इंजीनियर (नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग)
यह प्रोफेशनल ऐसे सिस्टम बनाते हैं जो मानव भाषा को समझ सकें जैसे कि चैटबॉट्स, वॉयस असिस्टेंट आदि।

7. AI एथिक्स और पॉलिसी एक्सपर्ट
AI के उपयोग के साथ कई नैतिक और कानूनी सवाल भी खड़े होते हैं। इन सवालों का समाधान करने के लिए एथिक्स एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है।

AI में करियर की तैयारी कैसे करें?
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस, मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स में मजबूत पकड़ होना जरूरी है। B.Tech, M.Tech, या फिर स्पेशलाइज्ड ऑनलाइन कोर्सेज (जैसे Coursera, edX, Udemy) के जरिए AI सीखा जा सकता है।

वेतन और स्कोप
AI से जुड़े प्रोफेशनल्स की सैलरी भारत में शुरुआती स्तर पर ₹6-10 लाख प्रतिवर्ष होती है, जबकि अनुभव के साथ यह ₹20 लाख से भी ऊपर जा सकती है।

Location : 

Published :