AI की मदद से मरे हुए पिता से बातें करता है इंसान, जानिए क्या है ये टेक्निक?
AI की मदद से डिएगो फेलिक्स डॉस सैंटोस ने अपने दिवंगत पिता की आवाज़ से बात की, जिससे उनकी यादें ताज़ा हो गईं। यह AI तकनीक अब शोक के समय लोगों के लिए मानसिक सहारा देने का एक नया तरीका बन रही है, लेकिन इसके साथ जुड़े नैतिक और भावनात्मक सवाल भी उठ रहे हैं।