Career Tips: पढ़ाई करना लगता है आफत तो कर लें ये कोर्स, आसानी से मिलेगी नौकरी
कई छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ाई करना आफत लगता है, जिसके चलते 12वीं के एग्जाम में कम नंबर आ जाते हैं। ऐसे में उन छात्रों के लिए हम बेस्ट कोर्स लाएं हैं, जिसमें नौकरी के ढेरों ऑप्शन होते हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यू़ज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः भारत में कई छात्र ऐसे हैं, जिन्हें पढ़ाई करने का शौक नहीं होता है उन्हें यह एक आफत लगती है। ऐसे में उन छात्रों के लिए 12वीं पास करना एक मुश्किल टास्क हो जाता है। वह बड़ी मुश्किल से 12वीं पास कर पाते हैं और फिर बाद में करियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यदि आप या आपके आसपास के साथी की हालत भी कुछ ऐसी ही है तो घबराइए मत। आज हम ऐसे दो कोर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें पढ़ाई की नहीं, बल्कि आपके रूचि और लगाव की जरूरत पड़ेगी। यदि आपको इस कोर्स पर रूचि है तो आप आसानी से इस फिल्ड में आगे बढ़ सकते हैं।
आइए फिर आपको उन कोर्स के बारे में बताते हैं कि कौन-से कोर्स आपके और आपके साथी के लिए बेस्ट रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
करियर में अनजाने में भी ना करें ये गलती, वरना लाइफ टाइम करेंगे अफसोस
ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स
ग्राफिक डिजाइनिंग एक रूचि से भरा कोर्स है, जिसमें कला और रचनात्मकता की जरूरत होती है। यदि आपको डिजाइनिंग को लेकर थोड़ा सा भी अनुभव है तो आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं। आइए इस कोर्स की फुल डिटेल्स जानते हैं।
ग्राफिक डिजाइनिंग में अवसरः इस कोर्स के जरिए आप वेब डिजाइनिंग, ब्रांड डिजानिंग, एडवस्टाइजिंग और फ्रीलांस वर्क भी कर सकते हैं। आजकल हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनिंग की जरूरत होती है, जिसे कंपनी अपने ब्रांड को आगे बढ़ाती है।
कोर्स के प्रकारः इस कोर्स में डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, सर्टिफिकेट कोर्स सभी आते हैं। जैसा आपका बजट है आप उस हिसाब से कोर्स में पैसा खर्च कर सकते हैं। क्योंकि सभी में एक कौशल सिखाया जाता है और नौकरी में आपका हुनर काम आएगा।
कोर्स के पात्रः यदि आप ग्राफिक डिजाइनिंग में बैचलर की डिग्री लेना चाहते हैं तो आपका 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं, अगर आप सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो 10वीं पास वाले भी ये कोर्स कर सकते हैं।
अच्छी संस्थानः इस कोर्स के लिए बेस्ट संस्थान IICS (Institute of Innovation and Creative Skills) और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID) होने वाली है। इसके अलावा भी कई सारी संस्थाने हैं जो यह कोर्स कराती है।
सैलरी पैकेजः यदि आप यह कोर्स करते हैं तो सैलरी आपके हुनर और अनुभव के हिसाब से होगी। पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी औसत वेतन प्रति वर्ष एक लाख से छह लाख के बीच में होती है।
कोर्स फीसः हर संस्थान अलग-अलग फीस भुगतान करती है। आमतौर पर इस कोर्स की फीस 20 हजार से शुरू होकर 8 लाख तक चली जाती है। पर बता दें कि यह फीर्स आपकी पढ़ाई और संस्थान पर निर्भर करती है। यदि आप सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं तो आपको 80 हजार तक देने पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Career Tips: यदि आपके बच्चे पढ़ाई से हो गए हैं बोर, तो कर सकते हैं ये इंटरेस्टिंग कोर्स
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
आज के समय मे हर किसी को डिजिटल की नॉलेज होती है, तो इस कोर्स को कोई भी आसानी से कर सकता है। इसमें आपको एसईओ, सोशल मीडिया मार्केटिंग समेत अन्य चीजें सिखाई जाएंगी। आइए फिर कोर्स की फुल डिटेल्स जानते हैं।
कोर्स के प्रकारः इस कोर्स में डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, सर्टिफिकेट कोर्स करने के ऑप्शन उपलब्ध हैं। आप इनमें से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं, जैसे आपकी इच्छा हो।
करियर ऑप्शनः डिजिटल मार्केटिंग में कई तरह के करियर विकल्प शामिल है, जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, एसईओ विशेषज्ञ, सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट मार्केटर आदि। आप इनमें से किसी भी एक फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं।
कोर्स फीसः इस कोर्स की फीस आपकी पढ़ाई और संस्थान पर निर्भर करती है। अगर आप डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं तो आपकी कम पैसा खर्च करना होगा। वहीं, बैचर में अधिक फीस लग सकती है। इसमें आपके 1 लाख से अधिक फीस लग सकती है।
अच्छी संस्थानः डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए कई अच्छे संस्थान मौजूद हैं, जिनमें आईआईएडीएम, डिजिपरफॉर्म, वेब मार्केटिंग अकादमी (WMA) और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) के नाम शामिल है। इसके अलावा भी कई अन्य संसथाने भी है।
सैलरी पैकेजः यदि आप यह कोर्स करते हैं तो आपको शुरुआती स्तर में 3 से 4 लाख प्रति वर्ष मिल सकती है। वहीं, यह सैलरी आपके अनुभव व टैलेंट के हिसाब से बढ़ भी सकती है।