

12वीं पास करने वाले छात्र भूलकर भी इन कोर्सेस में एडमिशन ना लें। पूरी खबर के लिए पढ़िेए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
नई दिल्लीः 10वीं व 12वीं कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम जारी है। जब यह एग्जाम खत्म हो जाएंगे, तो परिवार की तरफ से 12वीं पास छात्रों पर करियर को लेकर प्रेशर शुरू हो जाएगा कि वह एक बेस्ट कोर्स चुने और अपने करियर में आगे बढ़ें।
आज के समय में मार्केट में बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं, उनमें से क्या बेस्ट है यह तो हर कोई आपको बता देगा। पर क्या आपको यह कोई बताएगा कि आपने जो कोर्स चुना है वह सही या नहीं। इसके अलावा किन कोर्स को करने से बचना चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ में आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे, जिसे करना आपकी सबसे बड़ी भूल होगी। इन कोर्स को करने के बाद आपको फ्यूचर में नौकरी को लेकर काफी प्रॉब्लम होगी और आपको आगे बढ़ने में कठिनाई आएगी। आइए फिर आपको बिना समय बर्बाद किए उन कोर्स के बारे में बताते हैं।
भूलकर भी ना करें यह कोर्स
आर्ट्स स्ट्रीम के ये कोर्सेसः आर्ट्स स्ट्रीम से जुड़े विषय इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र जैसे कोर्सेस को भूलकर भी ना करें। यह कोर्सेस पहले के समय में डिमांड में थे, लेकिन अब इसमें आगे बढ़ना और नौकरी पाना मुश्किल है। यह विषय अब थ्योरेटिकल ही ठीक रहते हैं, प्रैक्टिकल लाइफ में इनका कोई महत्व नहीं है।
विज्ञान और गणित के कोर्सेसः विज्ञान और गणित से जुड़े कोर्सेस पहले बहुत चलते थे और इनकी डिमांड भी काफी थी। लेकिन आज के समय में इनसे जुड़े कोर्सेस लुप्त होते जा रहे हैं। जियोलॉजी या मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स में नौकरी पाना बहुत कठिन हो गया है, इसमें अब कोई करियर नहीं है। इन कोर्सेस को आप बिल्कुल भी ना करें।
इंजीनियरिंग के ये कोर्सेसः इंजीनियरिंग से जुड़े कोर्सेस की अहमियत पहले बहुत थी। पहले इन कोर्स में करियर को लेकर काफी ऑप्शन थे और सैलरी पैकेज भी बहुत था। लेकिन अब इन फील्डों में भी काफी डेवलपमेंट हो चुका है, जिसके कारण नौकरी के ऑप्शन घटने लगे हैं। इस लिस्ट में प्लास्टिक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी जैसे कुछ पुराने इंजीनियरिंग कोर्स शामिल है।