Uttarakhand Crime: रामनगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर कसी नकेल, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

रामनगर पुलिस ने लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए चोरी के कई मामलों में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया हैं। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा संबंधित प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरीयों तथा दर्ज अभियोगों के अनावरण तथा संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त दिशा निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 September 2025, 2:40 AM IST
google-preferred

Ramnagar: उत्तराखंड़ की रामनगर पुलिस ने लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए चोरी के कई मामलों में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया हैं।

कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि अज्ञात द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घर सोने /चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के नगद रुपय , सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर आदि अन्य सामान चोरी किया गया। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर पर एफआईआऱ पंजीकृत किया गया। शाकम्बर दत्त बलुनी निवासी भरतपुरी ने भी अपनी तहरीर में अज्ञात द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर से 70,000 रू0 नकद , सोने/चांदी के जेवरात आदि सामान चोरी करना बताया।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा संबंधित प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरीयों तथा दर्ज अभियोगों के अनावरण तथा संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त दिशा निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी, कोतवाली व निकटवर्ती क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो एक संदिग्ध अभियुक्त प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से चोरी की घटनाओं के संलिप्त अभियुक्त को रेलवे क्रासिंग चोरपानी से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त दोनों अभियोगों में चोरी गयी धनराशि व सोने /चांदी के जेवर आदि बरामद किये गये।

ये हुआ बरामद

मंगलसूत्र सफेद धातू, 05 जोड़ी पायल सफेद धातू, 02 सिक्के सफेद धातू, 02 जोड़ी बिछुवे सफेद धातू, 08 जोड़ी बच्चे के कड़े सफेद धातू, 02 अंगूठी पीली धातू, 01 जोड़ी कान के कुंडल पीली धातू, 01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु, एक आला नकब व कुल 25000/- रूपये नगद।

Location :