Career Tips: करियर स्विच करते समय रखें इन बातों का खास ध्यान, आगे बढ़ने में मिलेगी बहुत मदद

प्रोफेशनल व फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए कई लोग अपना करियर स्विच करने का फैसला करते हैं। ऐसे में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट से जानें

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कई बार आपने अपने आसपास देखा होगा कि लोग अपना करियर स्विच कर लेते हैं। ऐसा करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे- प्रोफेशनल ग्रोथ, पंसदीदा प्रोफेशनल और फाइनेंस समेत अन्य कारण।

कई लोगों को ऐसा लगता है कि करियर स्विच करना बहुत आसान है, लेकिन असल में यह इतना भी आसान नहीं है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं और किसी कारण अपना प्रोफेशन चेंज करना चाहते हैं, तो उससे पहले आप कुछ खास बातों को ध्यान जरूर रखें। 

अगर आप करियर स्विच करने से पहले डाइनामाइट न्यूज़ के द्वारा बताई गई बातों को फॉलों करते हैं, तो आपकी आने वाली मुश्किलों को कम कर देगा और करियर स्विच करने में मदद करेगा। 

करियर स्विच करते समय ध्यान रखने वाली खास बातें

जल्दबाजी में ना करें फैसलाः कई लोग फाइनेंशियल प्रॉब्लम को देखते हुए या फिर अन्य वजहों से जल्दबाजी में बिना सोचे समझें करियर स्विच कर लेते हैं। लेकिन आप यह गलती ना करें। करियर स्विच करते समय ध्यान दें कि क्या आप जिस फील्ड को चुन रहे हैं वो सही है या नहीं।

इसके अलावा आप इस बात पर भी गौर करें कि क्या आपके द्वारा चुना गया करियर प्रोफेशनल ग्रोथ करने में मदद करेगा। यह फील्ड आपके लिए सिक्योर है। इन सभी पहलुओं पर विचार विमर्श जरूर करें। 

स्किल्स व क्वालिफिकेशन पर दें ध्यानः जब भी आपके दिमाग में करियर स्विच करने का ख्याल आए तो यह जरूर सोचे कि जिस फील्ड में आप जा रहे हैं उससे संबंधित आपके पास स्किल्स व क्वालिफिकेशन है।

क्योंकि किसी फील्ड में जमा रहने के लिए बहुत समय लगता है। वहीं, अगर आप अपने वर्तमान जॉब के चलते दूसरे करियर में जानें का प्लान करते हैं तो आप ऐसे में यह जरूर सोचें कि क्या आप टाइम मैनेज कर पाएंगे। 

एक्सपर्ट से लें सलाह: करियर स्विच करने से पहले आप अपने फैसले में कितने श्योर है, इस बात पर गोर करें। वहीं, अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं मिलता है तो जिस फील्ड पर आप जा रहे हैं उससे संबंधित काम कर रहे लोगों से बात करें।

इसके अलावा जिन्होंने करियर स्विच किया है उन लोगों से भी बात करें कि उन्हें कितनी कठिनाई आई। एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। 

संबंधित फील्ड के लोगों से रखें संबंधः जब आपने फैसला कर लिया है कि आप करियर स्विच करते हुए दूसरे फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उससे पहले आप उस फील्ड के लोगों से कनेक्ट करें।

ऐसा करने से आपको मालूम हो जाएगा कि इसमें आपका करियर कितने आगे तक जा सकता है और आपको आगे बढ़ने के लिए किन स्किल्स की जरूरत पड़ सकती है।