12वीं के बाद इन शार्ट कोर्स को करके बनाए बेहतर करियर..
कई बार ऐसा होता है कि आप 12वीं की पढ़ाई कंम्लीट करने के बाद तीन साल या पांच साल की पढ़ाई नहीं करना चाहते। ऐसे में आप कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स करके अच्छी नौकरी कर सकते हैं।
नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ कोर्सेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी पढ़ाई कर आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
वेब डिजाइनिंग
वेब डिजाइनिंग एक ऐसी फील्ड है, जिसमें जॉब की कोई कमी नहीं होती है। प्रोफेशनल वेब डिजाइनिंग का कोर्स 1 साल का होता है। इसके अलावा 3 से 6 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी ऑफर किए जा रहे हैं। आप 12वीं के बाद इसे कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो नौकरी भी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
डीयू की चौथी कटऑफ जारी, शेष 15 हजार सीटों पर दाखिले शुरू
वीएफएक्स एंड एनिमेशन
इस कोर्स में विजुअल इफेक्ट्स, एनिमेशन, 3डी टेक्नोलॉजी, ग्राफिक्स आदि के बारे में बताया जाता है। वीएफएक्स और एनिमेशन प्रोफेशनल की डिमांड बढ़ने के कारण यह कोर्स बहुत पॉपुलर हो चुका है।
हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्सेस
यदि आप आईटी फील्ड में जॉब करना चाहते हैं तो हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग से जुड़े कोर्सेस कर सकते हैं। इसमें डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर परिफ्रल रिपेयरिंग, डिप्लोमा इन नेटवर्किंग एंड कम्यूनिकेशन, इंटरनेट मार्केटिंग एंड सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जैसे कोर्स किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
12वीं के बाद इन सस्ते कोर्स को करके आप पा सकते है अच्छी नौकरी..
टैली
टैली एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। इसमें आप डिप्लोमा कोर्स करके आसानी से जॉब पा सकते हैं।